झंझारपुर/मधुबनी, मिथिलांचल की पावन धरती झंझारपुर में समाजवादी नेता राजद के पूर्व राष्ट्रीय प्रधान महासचिव पूर्व राज्यसभा सदस्य स्मृतिशेष प्रो. रामदेव भंडारी के प्रतिमा अनावरण समारोह में माननीय उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी का 3 जनवरी 2024 को आगमन की तैयारी को लेकर राष्ट्रीय जनता दल जिला इकाई मधुबनी के दर्जनों नेताओ ने झंझारपुर पहुंचकर थाना चौक स्थित सभा स्थल का निरीक्षण किया साथ ही निरीक्षण के बाद स्मृतिशेष प्रो. रामदेव भंडारी जी के आवास पर राजद जिला अध्यक्ष बीर बहादुर राय के अध्यक्षता एवं पूर्व सांसद सह अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद कुमार सहनी एवं राजद के प्रदेश सचिव प्रशांत मंडल के उपस्थिति में बैठक का आयोजन किया गया बैठक को संबोधित करते हुए। अरविंद कुमार सहनी ने कहा कि स्व.रामदेव भंडारी नेता और सांसद ही नहीं थे। वो अतिपिछड़ी समाज के आवाज के साथ साथ राजद के अधरस्तंब थे। वो एक विचार भी है। उनके बताए रास्ते पर चलकर सामाजिक न्याय की लड़ाई को मजबूती प्रदान किया जा सकता है। आज उनके उनके प्रतिमा अनावरण को लेकर बैठक का आयोजन किया गया है। आप सभी से आग्रह है। की 3 जनवरी के कार्यक्रम को सफल बनाने में मजबूती से लग जाए बैठक में राजद के वरिष्ठ नेता राजकुमार यादव, रामकुमार यादव, रामनारायण यादव,अरुण कुमार चौधरी, महिला जिला अध्यक्ष रेणु यादव,अमरेंद्र कुमार चौरसिया, इंद्रभूषण यादव, जिला प्रवक्ता इंद्रजीत राय, प्रो धनबीर यादव, संजय कुमार यादव, मो.असरफ, उमेश कुमार राम, देवनारायण साह, गुलाबकांत यादव, चंद्रनारायण यादव,चंद्रशेखर झा सुमन,चंदेश्वर प्रसाद चौधरी, हरेराम राय,गणपति झा, प्रो. देवनारायण यादव सहित अन्य मौजूद थे।
सोमवार, 1 जनवरी 2024
मधुबनी : स्व. रामदेव भंडारी के प्रतिमा का अनावरण करेंगे तेजस्वी
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें