सीहोर : दूध के फैट में किया जा रहा घपला, किसान दुग्ध शीत केन्द्र के सामने करेंगे प्रबंधक का पुतला दहन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 4 जनवरी 2024

सीहोर : दूध के फैट में किया जा रहा घपला, किसान दुग्ध शीत केन्द्र के सामने करेंगे प्रबंधक का पुतला दहन

Milk-protest-sehore
सीहोर।  दुग्ध शीत केन्द्र आष्टा में प्रबंधक द्वारा दूध क्रय करते समय फैट में घपला किया जा रहा है। प्रबंधक पर कार्रवाई नहीं होने से परेशान किसानों में इससे आक्रोश फैल कर रहा है। कलेक्टर को दिए शिकायती आवेदन में किसानों ने प्रबंधक पर कार्रवाई नहीं होने पर दुग्ध शीत केन्द्र के प्रबंधक का शीत केन्द्र के सामने पुतला दहन और मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर पोल खोलने की चेतावनी दी है। बफापुर ढाकनी के गणेश कुमार, सुंदर लाल वर्मा, मालीखेड़ा के मनोज, हरीनारायण शाक्य सहित अनेक किसानों ने कलेक्टर प्रवीण कुमार को दिए शिकायती आवेदन में कहा कि दुग्ध शीत केन्द्र आष्टा (ईकाई भोपाल सहकारी दुग्ध संघ भोपाल) के प्रबंधक राजेश गोयल द्वारा किसानों से क्रय किये जाने वाले दूध की फैट कम बताकर घपले किये जा रहे है एवं फैट बडाने के लिए सेटिंग बनाने को दवाव डाला जा रहा है। इस सम्बंध में एमपीसीडीएफ के प्रबंध संचालक एवं प्राधिकृत अधिकारी गुलशन बामरा को पूर्व में शिकायत की गई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। किसानों ने मांग की है कि प्रबंधक के खिलाफ कार्यवाही करें एवं नौकरी से वर्खास्त किया जाए। किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा कि एक सप्ताह में कार्रवाई नहीं हुई तो किसान उग्र आंदोलन करते हुए प्रबंधक के खिलाफ नारेवाजी के साथ साथ प्रबंधक का पुतला दहन करेंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री मोहन यादव के नाम प्रबंधक की पोल के पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाने को बाध्य होंगे।  

कोई टिप्पणी नहीं: