जिला परिषद अध्यक्ष बेतिया निर्भय कुमार महतो की कुर्सी सही सलामत रह जाने पर बेतिया जिला परिषद की उपाध्यक्ष रेणु देवी यादव के खिलाफ 16 पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव लगाया था. जिसको लेकर जिला परिषद के सभागार में अविश्वास पर चर्चा एवं मत विभाजन के लिए बैठक आयोजित की गई थी. बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद के अध्यक्ष निर्भय कुमार महतो ने किया. जिला पंचायती राज पदाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि सदन में जिला परिषद के सभी 41 पार्षद शामिल हुए थे.अविश्वास के खिलाफ चर्चा हुई. उसके बाद मत विभाजन की प्रक्रिया शुरू की गई. उन्होंने बताया की उपाध्यक्ष रेणु देवी यादव पर लगे अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष मे 14 पार्षदों ने अपना मत दिया. जबकि 24 जिला पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव खारिज करने और उपाध्यक्ष को पद पर बने रहने के पक्ष में मतदान किया. तीन मत अवैध घोषित कर दिए गए. जिसके आधार पर जिप उपाध्यक्ष रेणु देवी यादव अपने प्रतिद्वंदी उपाध्यक्ष उम्मीदवार लालबाबू चौधरी को 10 महतो से पराजित कर अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब रही.10 मतों से उपाध्यक्ष की कुर्सी बच गई. बैठक उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी अनिल कुमार के देख रेख में हुई. जबकि मजिस्ट्रेट के रूप में जिला अभियंता सुरेंद्र सिंह और अभियंता शंकर राम को तैनात किया गया था.अविश्वास प्रस्ताव को लेकर पुलिस प्रशासन की तरफ से चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी.पूर्व जीप अध्यक्ष अमर यादव ने कहा कि यह लोकतंत्र की जीत हुई है.
बेतिया. जिला परिषद अध्यक्ष बेतिया निर्भय कुमार महतो के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया.इसको लेकर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई.इस दौरान किसी तरह की चुक या कमी नहीं हो, इसको लेकर जिला परिषद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह डीडीसी अनिल कुमार ने सदर एसडीएम और एसडीपीओ को विशेष बैठक में विधि-व्यवस्था बनाए रखने और पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने को कहा गया था. इसमें पुरूष और महिला पुलिस बल की तैनाती की गयी. इस बीच बेतिया में नाटकीय अंदाज में जिला परिषद अध्यक्ष के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव खारिज कर दिया गया. जबकि अविश्वास का सामना करने के पूर्व ही जिप अध्यक्ष निर्भय कुमार महतो ने जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय को अपना त्यागपत्र सौंप दिया था.इस तरह जिला परिषद अध्यक्ष बेतिया निर्भय कुमार महतो की कुर्सी सही सलामत रह गयी.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें