मधुबनी : निर्वाचन कार्य मे थोड़ी भी लापरवाही या शिथिलता बर्दाश्त नही : डीएम - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 4 जनवरी 2024

मधुबनी : निर्वाचन कार्य मे थोड़ी भी लापरवाही या शिथिलता बर्दाश्त नही : डीएम

  • विशेष संक्षिप्त पुनिरीक्षण कार्य से संबंधित सत्यापन कार्य पूर्ण नही करने एवं कार्य मे शिथिलता को लेकर जिलाधिकारी ने कई बीएलओ से स्पष्टीकरण पूछने का दिया निर्देश।

Madhubani-dm-strict-for-election-work
मधुबनी, निर्वाचन सूची के विशेष संक्षिप्त निरीक्षण कार्यक्रम 2024 अंतर्गत निर्वाचन सूची के शुद्धिकरण हेतु (1) within part within AC (2) Across Part wise AC एवं (3) across AC within District कोटि में eronet से प्राप्त PSE (Photo Similar Entry) के निष्पादन कार्य की स्थलीय जॉच जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी मधुबनी द्वारा की गई। गौरतलब हो कि PSE/DSE निष्पादन के क्रम में संबंधित BLO द्वारा चिन्हित निर्वाचकों का स्थलीय सत्यापन कर सही निर्वाचन को ओरिजिनल मृत/स्थानांतरित निर्वाचन को ASD, जिनका गलत है छायाचित्र है, उसे photo not matched एवं दूरी प्रविष्टि वाले निर्वाचन को repeated mark करते हुए उनसे  प्रपत्र 07 अथवा पर प्रपत्र 8 प्राप्त कर बीएलओ एप के माध्यम से अपलोड किया जाना है। बीएलओ द्वारा किए जा रहे कार्यों के सत्यापन हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा राजनगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की राजनगर पर प्रखंड अंतर्गत मतदान केंद्र संख्या 68,69, 70, 137, 62 के बीएलओ के कार्यों की जांच मध्य विद्यालय राजनगर में स्थापित मतदान केंद्र पर की गई।उनके द्वारा BLO से कुल PSE /DSE की संख्या के आलोक में चिन्हित Original/ASD/ Repeated/Photo Not Matched  के संख्यात्मक प्रतिवेदन के संबंध में पृच्छा की गई साथ ही प्राप्त प्रपत्र 07 एवं प्रपत्र 08 की संख्या के संबंध में विस्तृत समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में मतदान केंद्र संख्या 70 एवं 137 के बीएलओ के द्वारा सत्यापन का कार्य पूर्ण नहीं किए जाने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की गई।उन्होंने कहा कि निर्वाचन से संबधित कार्य मे थोड़ी भी लापरवाही या शिथिलता बर्दाश्त नही की जाएगी।जिलाधिकारी ने संबंधित BLO को शीघ्र सत्यापन कार्य पूर्ण करने तथा तदनुरूप प्रपत्र 07 एवं 8 प्राप्त करने हेतू निर्देशित किया। उन्होंने उप निर्वाचन पदाधिकारी मधुबनी को संबंधित दोनों BLO से स्पष्टीकरण करने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी, राजनगर को सभी बीएलओ से सत्यापन का मतदान केंद्र पर प्रतिवेदन प्राप्त कर प्रखंड का समेकित प्रतिवेदन तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही डीएससी /पीएससी के दोनों चरणों का आकार दिनांक 04. 01. 2024 तक अनिवार्य रूप से पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया । साथ ही सभी बीएलओ को डीएससी/पीएससी कार्य 24 घण्टे में पूर्ण करने हेतू BLO राजनगर को अपने स्तर से निर्देशित करने का निर्देश दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: