मधुबनी : जयनगर क्रिकेट टूर्नामेंट मैच के पहले दिन फुलपरास ने झंझारपुर को हराया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 13 जनवरी 2024

मधुबनी : जयनगर क्रिकेट टूर्नामेंट मैच के पहले दिन फुलपरास ने झंझारपुर को हराया

Foolparas-beat-jhanjgarpur
जयनगर/मधुबनी जिला के जयनगर के उच्च विद्यालय के मैदान में जयनगर क्रिकेट क्लब के द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट मैच का आयोजन किया गया है। यह क्रिकेट मैच नौ दिवसीय है, जिसमे आज पहले दिन फुलपरास और झंझारपुर टीम के बीच  मैच खेला गया। आज के मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व एमएलसी सुमन कुमार महासेठ, डीएसपी विप्लव कुमार,मुख्य पार्षद कैलाश पासवान,उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि अरविंद तिवारी, प्रीतम बैरोलिया एवं शिवशंकर ठाकुर ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। जिसमें फुलपरास टीम ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का निर्णय लिया और फुलपरास टीम ने 19.5 ओवर में 181 रन बनाया। फिर लंच के बाद झंझारपुर टीम ने बैटिंग कर 19.4 ओवर में 104 रन बनाकर ऑल आउट हो गया। आज के मैच के विजेता फुलपरास टीम बने।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पवन सिंह यादव ने किया। इस मौके पर पूर्व एमएलसी सुमन महासेठ ने कहा कि खेल से न केवल मनोरंजन होता है, बल्कि शारीरिक और मानसिक विकास भी होता है। साथ ही खेल हमें अनुशासित होना सीखाता है। खेल का आयोजन होने से आपसी भाइचारा बढ़ता है। खिलाड़ी खेल के मैदान में खेल के भावना से खेलकर लोगों को आनन्द देते हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह का भव्य आयोजन होने से खिलाड़ी का निखाड़ बढ़ता है और वे आगे बढ़ने के लिए उत्साहित होते हैं। वही इस मौके पर जयनगर क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष पवन सिंह ने कहा कि हर साल की भांति इस साल भी जयनगर क्रिकेट क्लब के द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट मैच का आयोजन किया गया है। आज के मैच का मैन ऑफ द मैच फुलपरास के टीम रंजन कुमार को दिया गया। रंजन कुमार 58 रन बनाए एवं 5 विकेट भी लिए। इस मौके पर राज कुमार साह,रंजीत पासवान,प्रेम गुप्ता,गुलाब साह,प्रफुल कुमार सहित अन्य मौजूद थे। मैच को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: