सीहेार : मजदूर महासंघ के द्वारा निकाली गई बाइक रैली सीहेार रवाना - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 2 जनवरी 2024

सीहेार : मजदूर महासंघ के द्वारा निकाली गई बाइक रैली सीहेार रवाना

  • अम्बेडकर धर्मशाला में आयोजित हुआ महासम्मेलन, मजदूरों के बच्चे भी विदेशों में कर रहे है पढ़ाई एसपी कलेक्टर इंजिनियर डॉक्टर बनने का सपना पूरा कर रहा कर्मकार मंडल : तिवारी 

Majdoor-union-sehore
सीहोर। मजदूरों के बच्चे भी अब विदेशों में पढ़ाई कर रहे है। संगठित असंगठित मजदूरों को सभी तरह की सुविधाऐं उपलब्ध कराई जा रही है प्रदेश सरकार मजदूरों और उनके परिवारों के हित में अनेक योजनाऐं चलाई जा रही है। जन्म से लेकर मृत्यु तक श्रमिक परिवारों का ध्यान मध्य प्रदेश भवन अन्य संनिर्माण कर्मकार मंडल रख रहा है प्रगति पथ पर बड़ रहे मजदूरों को किसी भी प्रकार की कोई भी परेशानी नहीं आने दी जाएगी उक्त बात मंगलवार को अम्बेडकर धर्मशाला में अखिल भारतीय कस्ट्रक्शन मजदूर महासंघ के द्वारा आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश भवन अन्य संनिर्माण कर्मकार मंडल अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त हेमन्त तिवारी ने कही। उन्होने कहा कि भारतीय कस्ट्रक्शन मजदूर महासंघ भवन एवं अन्य संनिर्माण मजदूर संघ के पदाधिकारियों के द्वारा श्रमिकों के उत्थान के लिए किए जा रहे कार्य सराहनीय है कार्यक्रम को अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया। मजदूरों की आर्थिक समृद्धि और परिवारिक विकास के संकल्प के साथ अखिल भारतीय कस्ट्रक्शन मजदूर महासंघ के द्वारा संभागीय भवन एवं अन्य संनिर्माण मजदूर संघ जिलाध्यक्ष भोलाराम जाटव एवं जिला महामंत्री देवीराम जाटव के नेतृत्व में ग्राम बरखेड़ी चोराहा से बाइक रैली का शुभारंभ हरि झंडी दिखकर राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा के द्वारा किया गया। बाईक रैली में शामिल मजदूरों का अनेक स्थानों पर श्रमिक संगठनों के पदाधिकरियों और कार्यकर्ताओं के द्वारा पुष्प वर्षाकर स्वागत किया गया। बाईक रैली बिलकिसगंज रोड से नदी चौराहा,अस्पताल चौराहा गाड़ी अडडा रोड से बस स्टेड होते हुए मुरली नगर स्थित अम्बेडकर धर्मशाला परिसर में जाकर सम्पन्न हुई।


अम्बेडकर धर्मंशाला में दो दिवसीय बैठक कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान विश्वकर्मा,भारत माता, सहस्त्रबहू के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर विशिष्ठ अतिथि मध्य प्रदेश भवन अन्य संनिर्माण कर्मकार मंडल अध्यक्ष कैबिनेट दर्जा मंत्री हेमन्त तिवारी, राष्ट्रीय महामंत्री अखिल भारतीय कंस्ट्रक्शन मजदूर महासंद्य नई दिल्ली,जंगबहादूर सिंह, सदस्य म.प्र. प्रवासी मजदूर आयोग राज्यमंत्री दर्जा विनोद रिछारिया, प्रभारी असंगठित क्षेत्र भारतीय मजदूर संघ जयंत देशपाडे,संभाग महामंत्री एवं प्रदेश मंत्री लीलाकिशन वर्मा, मजदूर संघ जिलाध्यक्ष विनीत दुबे एवं प्रदेश उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिषद हरीश कौशल, मजदूर संघ अध्यक्ष मुरारी प्रसाद के द्वारा किया गया। अतिथियों को पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र भेंटकर संभागीय भवन एवं अन्य संनिर्माण मजदूर संघ जिलाध्यक्ष भोलाराम जाटव एवं जिला महामंत्री देवीराम जाटव सहित अन्य पदाधिकारियों के द्वारा स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने अपने विचार रखे एवं अखिल भारतीय कस्ट्रक्शन महासंघ के विस्तार और आगामी कार्यंकमों की रणनीति बनाने पर विस्तार से चर्चा कर मजदूर हित में निरंतर कार्य करने शासन की सभी योजनाओं का लाभ श्रमिकों को दिलाने और मजदूरों की समस्याओं को शासन प्रशासन के समक्ष रखने का निर्णय लिया गया। भवन एवं अन्य संनिर्माण मजदूर संघ के द्वारा भवन अन्य संनिर्माण कर्मकार मंडल अध्यक्ष कैबिनेट दर्जा मंत्री हेमन्त तिवारी को विभिन्न मांगों के संबंध में ज्ञापन प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन लीलाकिशन वर्मा एवं आभार सरवन जाटव के द्वारा व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राजकुमार मालवीय, कृष्ण वर्मा, वीरेंद्र जोहर, सरवन जाटव, कुलदीप जाटव, बंटी जाटव, बलराम जाटव, नितेश यादव, माधव जाटव, हर्ष जाटव, राम परमार आदि श्रमिक मौजूद रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं: