- 75वाँ गणतंत्र दिवस सीमांत मुख्यालय, सशस्त्र सीमा बल, पटना के द्वारा समारोह पूर्वक मनाया गया
- पंकज कुमार दाराद महानिरीक्षक के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया एवं राष्ट्रगान गाकर राष्ट्रध्वज को सलामी दी गयी
पटना, 26 जनवरी, 75वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर सीमांत मुख्यालय, सशस्त्र सीमा बल, पटना के द्वारा शुक्रवार (26 जनवरी 2024) को गणतंत्र दिवस समारोह सीमांत मुख्यालय, पटना के परांगण में मनाया गयाI पंकज कुमार दाराद, भा.पु.से., महानिरीक्षक, सशस्त्र सीमा बल, सीमांत मुख्यालय, पटना के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया एवं राष्ट्रगान गाकर राष्ट्रध्वज को सलामी दी गयी। इस अवसर पर महानिरीक्षक पंकज कुमार दाराद द्वारा महानिदेशक महोदय (सशस्त्र सीमा बल) के सन्देश को पढ़कर सुनाया गया एवं उनके द्वारा बताया गया कि गत वर्ष 2023 के दौरान सीमांत मुख्यालय पटना के अंतर्गत विभिन्न वाहिनियों के द्वारा 631 किलोमीटर लम्बे अंतर्राष्ट्रीय भारत-नेपाल सीमा तथा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में 1824 अपराधिक मामले दर्ज किए गए I जिसमें 60 हथियार, 2110 कारतूस, 454 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री, 489 डेटोनेटर, 224 जिलेटिन छड, साथ ही नारकोटिक्स पदार्थ में गांजा-3699 किलोग्राम, चरस-50 किलोग्राम, ब्राउन सुगर-1.3 किलोग्राम इत्यादि जब्त किये गए I इसके अतिरिक्त 265 बच्चों/महिलाओं को मानव तस्करों के चंगुल से मुक्त भी कराया गया I नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तैनात विभिन्न इकाइयों द्वारा 44 नक्सलियों एवं उनके समर्थकों को भी गिरफ्तार किया गया तथा 10 नक्सलियों को आत्मसमर्पण कराया गया। गणतंत्र दिवस के इस शुभ अवसर पर सशस्त्र सीमा बल को कुल 21 गैलेंट्री(Gallantry) अवार्ड से नवाजा गया, जिसमें सीमांत पटना के विभिन्न नक्सल ऑपरेशन में कमान्डेंट दीपक सिंह व मनोरंजन कुमार पाण्डेय, उप-कमान्डेंट नरपत सिंह तथा सहायक कमान्डेंट शिवम कुमार व जसवीर तोमर, निरीक्षक कुमार ऋतुराज समेत 16 बलकर्मियों को राष्ट्रपति द्वारा 1st Bar to Medal for Gallantry पदक एवं Medal for Gallantry पदक से सम्मानित किया गयाI इसके अतिरिक्त सीमांत पटना के 107 अधिकारियों/बलकर्मियों को प्रशासनिक एवं आसूचना के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए महानिरीक्षक प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। इस मौके पर के.सी. विक्रम, उप-महानिरीक्षक, के. रंजीत, उप-महानिरीक्षक, एच. जितेन सिंह, उप-महानिरीक्षक, अभय प्रकाश, उप-महानिरीक्षक (चिकित्सा), अशोक साजवाण, कमान्डेंट एवं अन्य अधिकारी/बलकर्मी उपस्थित रहें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें