मधुबनी : महोत्सव के रुप में मना खजौली रेलवे स्टेशन का शताब्दी वर्ष - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 14 जनवरी 2024

मधुबनी : महोत्सव के रुप में मना खजौली रेलवे स्टेशन का शताब्दी वर्ष

Khajauli-railway-station-madhubani
खजौली/मधुबनी, जिले के खजौली रेलवे स्टेशन का शताब्दी वर्ष पूर्व मध्य रेल मंडल समस्तीपुर द्वारा रविवार को धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान खजौली रेलवे स्टेशन के प्रतीक्षालय में आयोजित स्टेशन महोत्सव का शुभारंभ केक काटकर रेल विभाग के पदाधिकारियों, स्थानीय प्रतिनिधियों एवं गणमान्य लोगों द्वारा किया गया। वहीं समस्तीपुर मंडल के अभियंता अब्दुस्समद की अध्यक्षता एवं समस्तीपुर के वरीय रेल प्रबंधक संतोष कुमार के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा की रेल विभाग उतरोत्तर प्रगति कर रहा है। विभाग द्वारा खजौली रेलवे स्टेशन के सौ वर्ष पूर्ण होने पर उसे महोत्सव के रुप में मनाया जाना स्वागत योग्य है। इस क्रम में स्थानीय प्रतिनिधियों एवं गणमान्य लोगों ने विभागीय पदाधिकारियों से खजौली रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधा बढ़ाने की मांग की। उन्होंने कहा कि खजौली के लोगों के लिए ट्रेन ही आवागमन का एक मात्र साधन है, किन्तु यहां कोई भी एक्सप्रेस या लंबी दूरी की ट्रेनें नहीं रुकती है। प्रतिनिधियों ने जानकी एवं इंटरसीटी ट्रेनों का ठहराव खजौली में आवश्यक रुप से करवाने तथा खजौली स्टेशन पर आरक्षित टिकट काउंटर खोलवाने की मांग की। विभागीय मंडल अभियंता ने मांगों से उच्चाधिकारियों को अवगत कराने की बात कही। इससे पूर्व आगंतुक अतिथियों का स्वागत विभाग के मंडल अभियंता द्वारा पुष्प देकर किया गया। कार्यक्रम को मिथिलावादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह समाजसेवी दिलीप कुमार, प्रखंड प्रमुख कुमारी उषा, गुलाव विष्णु फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष रवीन्द्र प्रसाद सिंह, मुखिया अर्जुन सिंह, भजपा नेता शंभूनाथ ठाकुर, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष उपेन्द्र यादव, सेवा निवृत्त डीईओ दिनेश साफी आदि ने संबोधित किया। इस मौके पर पैक्स अध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार सिंह, राम नरेश प्रसाद, सुमित कुमार सिंह, सरोज कुमार सिंह, संतोष शर्मा, मुखिया जय प्रकाश मंडल, पूर्व मुखिया महेन्द्र प्रसाद सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: