मधुबनी, जिले में पड़ रही ठंड को देखते हूए जरुरतमंदो की मदद के लिए सदर अस्पताल के चिकित्सक आगे आये हैँ। शुक्रवार को ब्लड बैंक के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुणाल कौशल ने 150 जरुरतमंदो के बीच कम्बल का वितरण किया। ये वितरण मधेपुरा गांव व आसपास के क्षेत्रों में किया गया है। इस मौके पर सेवानिधि फाउंडेशन की निधि राज व अन्य भी मौके पर मौजूद थे। आमलोगों ने भी चिकित्सक के इस पहल की सराहना किया है व कहा कई समर्थ्यवान लोगों को ज़रूर जरूरतमंद की मदद करनी चाहिए। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अभी भी हमारे समाज में कई ऐसे लोग है जो अपनी मुलभुत सुविधा से भी दूर हैं। ऐसे में सक्षम लोगों को आगे बढ़कर समाज के ऐसे लोगों की मदद करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि समाजसेवा से बड़ा कोई कर्म नहीं है। डॉ कुणाल ने कहा कि अगर कोई निर्धन मरीज भी उनके निजी क्लिनिक पर पहुँचता है, तो वे फीस नहीं लेते हैँ। उन्होंने कहा कि उनके जीवन का एक ही सपना है की एक दिन गरीब मरीजों के लिए निशुल्क अस्पताल का निर्माण करवाऊ। मालूम हो की डॉ कुणाल समाजसेवा कार्यों में आये दिन लगे रहते हैँ।
शुक्रवार, 5 जनवरी 2024
मधुबनी : डॉ. कुणाल ने जरुरतमंदो के बीच बांटा कम्बल
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें