बिस्फ़ी/मधुबनी, जिले के बिस्फी प्रखंड में जिला पदाधिकारी के दिशा निर्देश के आलोक में बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के दस पंचायतो के पैक्स के द्वारा की जा रही धान खरीद को लेकर सघन जांच किया गया। धान अधिप्राप्ति को लेकर बुधवार को 8 बजे सुबह से ही जांच प्रारंभ हो गई.डीसीएलआर राजू कुमार ने प्रखंड क्षेत्र के सिघासो, खैरी बाॅका उतरी,नाहस रुपौली दक्षिणी, एव उत्तरी और नूरचक पैक्स का जांच किया.वही सीओ निलेश कुमार ने सोहाॅस, बिस्फी, सादुल्लाहपुर, जगवन ईस्ट, एवं तिसी नरसाम उत्तरी मे जांच की. इस मौके पर पैक्स के माध्यम से अधिप्राप्त पोर्टल पर अपलोड किए जाने वाले धन की मात्रा की जांच की गई.और पैक्सों का भौतिक सत्यापन तथा जांच में परिलक्षित की समीक्षा की गई.. वही कई पैक्स में धान की कमी, तो कई पैक्स मे रिश्तेदारों के नाम से किसान रजिस्ट्रेशन कर धान की खरीद, किसानों को समय से राशि की भुगतान नहीं करने, कम राशि प्रदान खरीदने की शिकायत मिली. धान अधिप्राप्ति गरीब किसानों से खरीद करने को कहा इस कार्य में निम्न प्रदर्शन पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कार्य में तेजी लाए जाने का निर्देश दिया. कहा की अधिप्राप्ति कार्य में लापरवाही या शिथिलता बरतने वाले पर जवाब देही तय कर कार्रवाई की जाएगी. पूर्ण पारदर्शिता एवं सहजता के साथ पूरी तेजी से किसानों से धन खरीद सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. वहीं ससमय किसानों के खाते में राशि उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें.जाॅच रिपोर्ट जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं जिला सहकारिता पदाधिकारी व विकास आयुक्त को भेजा जाएगा. इस मौके पर कई पैक्स अध्यक्ष उपस्थित थे।
बुधवार, 10 जनवरी 2024
Home
बिहार
मधुबनी
मधुबनी : पंचायतो के पैक्स के द्वारा की जा रही धान खरीद को लेकर बिस्फ़ी में हुआ जांच
मधुबनी : पंचायतो के पैक्स के द्वारा की जा रही धान खरीद को लेकर बिस्फ़ी में हुआ जांच
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें