मधुबनी : विधि व्यवस्था संधारण को लेकर जयनगर शांति समिति की बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 21 जनवरी 2024

मधुबनी : विधि व्यवस्था संधारण को लेकर जयनगर शांति समिति की बैठक

Jaynagar-shanti-samiti
जयनगर/मधुबनी, अयोध्या में कल 22 जनवरी को होने वाले रामलला के प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर क्षेत्र में विधि व्यवस्था संधारण को लेकर वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर रविवार को मधुबनी जिले के जयनगर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जयनगर के एसडीओ वीरेंद्र कुमार ने किया। इस दौरान उन्होंने शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में पूजनोत्सव को सफल बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस उत्सव को मनाने में थाना परिवार की ओर से उन्हें हरसंभव मदद की जाएगी। इस दौरान अगर कहीं भी कोई अवांछित सूचना मिले, तो तत्काल थाना एवं प्रशासन को सूचित करें। उन्होंने लोगों से धर्म अथवा भाषा के विरुद्ध सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी हरगिज नहीं करने अपील की।यहां मंदिरों में होने वाली पूजा अर्चना को शांति पूर्वक संपन्न कराने पर भी बल दिया। बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा भी उन्हें इस उत्सव को लेकर उस दिन के पूजा पाठ आदि की विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर बीडीओ राजीव रंजन,थाना प्रभारी अनुज कुमार,मुख्य पार्षद कैलाश पासवान, एसएसबी के मुकेश खटुबरिया,भूषण सिंह,जहाँगीर हाशमी, मोहम्मद अकबर,मोहम्मद जिलानी सहित अन्य मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: