पटना : हर कीमोथेरेपी के बाद दवा चलाने के बाद पांचवा कीमोथेरेपी 30 जनवरी को - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 27 जनवरी 2024

पटना : हर कीमोथेरेपी के बाद दवा चलाने के बाद पांचवा कीमोथेरेपी 30 जनवरी को

Cancer-treatment
पटना. एक महिला स्तन कैंसर से पीड़ित है.उसने अपने सारे सुंदरता को बढ़ाने वाले आभूषणों को बेच दिया.अर्जित धन से स्तन कैंसर के ऑपरेशन करवाने में झोक दी.अब वह पूर्णत: शक्तिहीन हो गई.अब तो वह दूसरे पर आश्रित हो गई है. बक्सर धर्मप्रांत के पीरो पल्ली की रहने वाली बीर कुमारी है.54 साल की है.उसका ऑपरेशन 07 दिसंबर 2023 को बुद्धा कैंसर सेंटर में हुआ.कई बार रक्त चढ़ाना पड़ा.पांचवा कीमोथेरेपी 30 जनवरी 2024 को बुद्धा कैंसर सेंटर में चढ़ेगा. वह महिला स्तन कैंसर से जूझ रही है.हौसला बुलंद है.वीरांगना की तरह बीर कुमारी पांचवां कीमोथेरेपी दिलवाने के लिए जुगाड़ में जुट गयी है.फिलवक्त वीरांगना और कीमोथेरेपी के बीच में पचास हजार रू.दीवार बन गई है.

     

पटना महाधर्मप्रांत की कुर्जी महापल्ली में स्थित बालूपर में बीर कुमारी रहती है.फ्रेडी बापतिस्ट की पत्नी  बीर कुमारी है.जो बख्तियारपुर में सरकारी टीचर है.फिलहाल 'नो वर्क नो मनी' नियम लागू है.फ्रेडी बापतिस्ट ने कहा कि पत्नी की सहकर्मी  टीचर और उनकी दोस्तों ने मिलकर ऑपरेशन समय में सहयोग किये.उनकी सब गहना बेचने के बाद साढ़े तीन लाख रुपए हॉस्पिटल में देकर ऑपरेशन करवाएं.फ्रेडी ने कहा कि ऐसा नहीं करवाने से चिकित्सकों के अनुसार कैंसर से उत्पन्न गिल्टी  में कीड़ा हो जाता.किसी तरह से ऑपरेशन हो गया.चिकित्सकों ने कैंसर वाले हिस्सा को काटकर निकाल दिया है. फ्रेडी ने कहा कि इधर-उधर से सहयोग लेकर एक नहीं चार बार  कीमोथेरेपी   करवाने में सफल हो गया है.पांचवां कीमोथेरेपी पर संकट का बादल मंडरा रहा है.पचास हजार रुपए की जरूरत है.15 हजार रुपए का सहयोग मिला है.35 हजार रुपए का जुगाड़ करना है.इस तरह की परिस्थिति के आलोक में ननद खाना खिलाती है.जिससे पैसा खर्च न हो जाए.फ्रेडी ने कहा कि खुद बेरोजगार है.एक निजी स्कूल में कार्यरत थे.पत्नी की खिदमत दारी करने में समय व्यस्त करने के आरोप में दूध में पड़े मक्खी की तरह से नौकरी से निकाल दिया गया हूं.


स्तन कैंसर पीड़िता बीर कुमारी के पति का बैंक ब्यौरा है.जमकर महादान करें..

Bank of India,Patna

FREDRICK  BAPTIST

IFSC code - BKI D 0004421

MICR code- 800013010

CUSTOMER ID- 008807519

ACCOUNT NO.- 442110100000512

कोई टिप्पणी नहीं: