- ऑल ड्राइवर्सं वेलफेयर एसोसिएशन ने किया बड़ा एलान, हाईवे पर ऑल ड्राइवर्सं वेलफेयर एसोसिएशन से जुड़े
- सैकड़ों ड्रायवर करेंगे चार दिनों तक निरंतर चक्का जाम, कलेक्ट्रेट एसडीएम कार्यालय पहुंचकर ड्रायवरों ने दिया ज्ञापन
सीहोर। सैकड़ों ड्रायवर लगातार चार दिनों तक इंदौर भोपाल हाईवे बायपास क्रिसेंट चौराह पर चक्काजाम करेंगे। ऑल ड्राइवर्सं वेलफेयर एसोसिएशन से जुड़े ड्रायवरों के द्वारा हिट एंड रन कानून के विरोध में सड़क पर धरना प्रदर्शन करेंगे। ड्रायवरों के द्वारा रविवार 7 जनवरी से लगातार 10 जनवरी बुधवार तक हाईवे पर चक्काजाम जारी रहेगा। धरना चक्काजाम आंदोलन प्रदर्शन ऑल ड्राइवर्सं वेलफेयर एसोसिएशन जिलाध्यक्ष जगदीश पुरी के नेतृत्व में अनेक ड्रायवरों के द्वारा किया जाएगा। आपातकालीन सेवा देने वाले एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड, पुलिस की गाडिय़ां, मिलिट्री फौज की गाडिय़ां के ड्रायवर भी प्रदर्शन में सम्मिलित होंगे। हिट एंड रन कानून को वापस लेने की मांग और कानून के खिलाफ आंदोलन करने की पूर्व सूचना प्रशासन और पुलिस करे देने के लिए अनेक ड्रायवर शनिवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे यह पर डिप्टी कलेक्टर मनीष शर्मा एवं अनुविभागीय सीहोर अधिकारी को ज्ञापन दिया। ऑल ड्राइवर्सं वेलफेयर एसोसिएशन जिलाध्यक्ष जगदीश पुरी ने कहा कि भारतीय न्याय संहिता का यह 2023 का एैसा काला कानून है हादसा होने पर ड्रायवर को 10 साल की सजा और 7 लाख रुपए का दण्ड देता है। यह कानून भारतीय ड्राइवर के साथ-साथ हर आम नागरिक जिसके पास ड्राइविंग लाइसेंस उस के लिए अभिशाप है। इस काले कानून का ऑल ड्राइवर कल्याण संघ घोर विरोध करनता है और कानून बनाने पर भारत सरकार की निंदा भी करता है। यह कानून हर हाल में वापस होना चाहिए। इस कानून के विरोध में 7/8/9/ और 10 जनवरी को किसेंट चौराह बायपास ड्रायवर शांतिपूर्वक कानून एवं संविधान का पालन करते हुए चक्काजाम करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें