जयनगर/मधुबनी, जिले के उच्च विद्यालय नरार स्थित ऐतिहासिक क्रीड़ा मैदान में दुर्गा क्रिकेट क्लब नरार द्वारा आनंद मोहन सिंह उर्फ कन्हैया एवं दुर्गेश सिंह उर्फ सोनू के द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का उदघाटन मंजर हसन उर्फ गुड्डू एवं मोहम्मद शहाबुद्दीन ने किया। आज दूसरे दिन मधुबनी और मोतिहारी के टीम के बीच मैच खेला गया,जिसमें मधुबनी की टीम विजयी रही। जिससे मधुबनी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवर में 186 रन बनाए। वहीं लंच के बाद मोतिहारी की टीम ने 18.2 ओवर में 144 रन बनाकर ऑल आउट हो गए।आज के मैच के विजेता मधुबनी टीम बने। इस मौके पर मुख्य अतिथि मंजर हसन उर्फ गुड्डू ने खेल भावना से खेलने की अपील खिलाड़ियों से किया। उन्होंने कहा कि खेल से न केवल मनोरंजन होता है,बल्कि शारीरिक और मानसिक विकास भी होता है। साथ ही खेल हमें अनुशासित होना सीखाता है। इस मौके पर उद्घाटन मैच को सम्बोधित करते हुए के इस टी-20 जिला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजनकर्ता आनंद मोहन सिंह उर्फ कन्हैया एवं दुर्गेश सिंह उर्फ सोनू ने संयुक्त रूप से कहा कि खेल का आयोजन होने से आपसी भाइचारा बढ़ता है। खिलाड़ी खेल के मैदान में खेल के भावना से खेलकर लोगों को आनन्द देते हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह का भव्य आयोजन होने से ग्रामीण खिलाड़ी का निखाड़ बढ़ता है और वे आगे बढ़ने के लिए उत्साहित होते हैं। इस अवसर पर बिनोद कुमार,रामचन्द्र सिंह,तपेश्वर सिंह,सुजीत सिंह,विवेकानंद झा, शंकर मेहता,आनंद झा, रंजीत सिंह,आशीष सिंह,स समेत कई गणमान्य मौजूद रहे। वहीं, इस रोमांचक मुकाबले को देखने हजारों कि संख्याओं में दर्शक उपस्थित रहे।
शुक्रवार, 26 जनवरी 2024
मधुबनी : नरार में आयोजित टूर्नामेंट मैच के दूसरे दिन मधुबनी ने समस्तीपुर ने हराया
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें