दरभंगा, 28 जनवरी, दरभंगा इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने 27 जनवरी से 28 जनवरी 2024 तक CIMP पटना द्वारा आयोजित Cimphony इवेंट्स में भाग लिया है, जहां उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से धमाल मचा दिया। इस इवेंट में, 50 से अधिक छात्रों ने विभिन्न क्षेत्रों में भाग लिया, जिससे College गर्वित हुआ है।मालूम हो कि पिछले महीने दिसंबर में 'एक्स्ट्रा एज क्लब' और 'कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी केंद्र' का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री विवेक कुमार (बिहार सरकार के विकास आयुक्त) और आमंत्रित मान्यवर श्री उदयन मिश्र (डायरेक्टर, डीएसटीटी) के द्वार किया गया था जिसमें उन्होंने बताया कि एक्स्ट्रा एज क्लब' एक ऐसा मंच है जो छात्रों को सीमाओं को पार करने के लिए एक सामर्थ्य प्रदान करता है, उन्हें विद्यार्थी जीवन के बाहर के अवसरों से मिलाकर कौशल और अनुभवों को बढ़ावा देता है उस प्रेरणा से प्रेरित होकर Nukkad Natak की टीम ( Damini, Nandini, Shruti, Rohit, Prashant and team)ने दरभंगा इंजीनियरिंग कॉलेज का नाम रोशन करते हुए पहला पुरस्कार जीता और 15,000 रुपये की राशि प्राप्त की। Cryptic Crossword में, छात्र अभिषेक ने 2nd प्राइज जीतकर 30,000 रुपये हासिल किए। सहायक प्रोफेसर श्री अंकित ने बताया कि छात्र सभी इवेंट्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं।दरभंगा इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रमुख Dr. Sandeep Tiwari ने सभी छात्रों को हार्दिक बधाई दी और बताया कि छात्र न केवल अकादमिक में बल्कि अतिरिक्त पाठ्यक्रमों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। इस सफलता के साथ, दरभंगा इंजीनियरिंग कॉलेज ने अपने उच्चतम स्तर की शिक्षा और सांस्कृतिक विकास की मिसाल प्रस्तुत की है।
रविवार, 28 जनवरी 2024
Home
दरभंगा
बिहार
दरभंगा : इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने CIMP पटना के Cimphony इवेंट्स में शानदार प्रदर्शन किया
दरभंगा : इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने CIMP पटना के Cimphony इवेंट्स में शानदार प्रदर्शन किया
Tags
# दरभंगा
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें