- देश निर्माण में युवाओं का योगदान सबसे महत्वपूर्ण : राज्यपाल
राष्ट्रीय सेवा योजना की पदाधिकारी डॉ हिना रानी ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना एवं नेहरू युवा केंद्र संगठन मिलकर युवाओं के विकास के लिए लगातार कार्य करते आ रहे हैं । इस अवसर पर पांच प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया जिसमें - चित्रकला प्रतियोगिता, कविता लेखन, भाषण प्रतियोगिता, फोटोग्राफी प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल है। उक्त सभी प्रतियोगिताओं में बिहार राज्य के सभी 38 जिलों से चयनित लगभग 650+ प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस अवसर पर राज्यपाल ने केन्द्रीय संचार ब्युरो द्वारा आयोजित हमारा संकल्प विकसित भारत विषय पर चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन एवं अवलोकन किया। इस से पहले नेहरू युवा केंद्र संगठन के राज्य निदेशक श्री अंशुमन प्रसाद दास द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान किया गया और कार्यक्रम की रूप रेखा बताई गई। धन्यवाद ज्ञापन नेहरू युवा केंद्र संगठन पटना के जिला युवा अधिकारी पामीर सिंह द्वारा दिया गया। कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र संगठन बिहार के सभी जिला युवा अधिकारी लेखा एवं कार्यक्रम सहायक और अन्य कर्मचारियों की मौजूदगी और सहयोग रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें