सीहोर। शहर के बीएसआई मैदान पर खेली जारी अल्फा-प्रोट्रिन सैकेंड टी-20 क्रिकेट ट्राफी में शनिवार को दो मुकाबले खेले जाऐंगे। इसमें पहला मुकाबला टीम जूनियर और अकीरा क्लब के मध्य खेला जाएगा। वहीं दोपहर एक बजे से दूसरा मुकाबला रेलवे और रिक्की रायल के मध्य खेला जाएगा। अब तक लीग के ए और सी टीम के मध्य मुकाबले हो चुके है। अब बी और डी गु्रप के मुकबाले होने जा रहे है। शुक्रवार को विश्राम दिवस होने के कारण मैदान पर टीम जूनियर सहित टीमों के खिलाडियों ने जमकर अभ्यास किया। इस संबंध में जानकारी देते हुए डीसीए के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि अब तक एक और सी गु्रप के मैचों का आयोजन किया गया था। इसमें ए ग्रुप से एलबीएस टीम और सी ग्रुप से मयंक चतुर्वेदी टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है। अब बी और सी ग्रुप से टाप पर पहुंचने के लिए टीमों को संघर्ष करना पड़ेगा। अब तक छह दिन में करीब 13 सौ रन टीम बना चुकी है। इस प्रतियोगिता में 16 टीमों को शामिल किया गया है। जिनको चार गु्रप में विभाजित किया गया है। इधर देर शाम को हुए एक तरफा मुकाबले में फैथ क्रिकेट क्लब ने लालघाटी को 212 रन के विशाल अंतर से हराया। इस मुकाबले में फैथ क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एक विकेट खोकर 268 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसमें अलोक की 111 रन और युवराज तोमर ने 106 रन की विस्फोटक पारियां खेली थी। वहीं लालघाटी की ओर से एक मात्र विकेट संतोष जायसवाल ने चार ओवर में 51 रन देकर हासिल किया था। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी लालघाटी की पूरी टीम 58 रन बनाए थे। इसमें संतोष जायसवाल ने 14 रन और राकेश ने 10 रन बनाए थे। इधर फैथ क्लब की ओर से भंडारी ने चार ओवर में नौ रन देकर पांच विकेट, अक्षय ने दो ओवर में पांच रन देकर दो विकेट और वेदांश-शाश्वत ने एक-एक विकेट हासिल किया था।
शुक्रवार, 19 जनवरी 2024
सीहोर : आज खेला जाएगा टीम जूनियर और अकीरा के मध्य मुकाबला
Tags
# मध्य प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मध्य प्रदेश
Labels:
मध्य प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें