- जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति एवं जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक हुई आयोजित, धान अधिप्राप्ति में तेजी लाने का दिया निर्देश।
- लौकही, खुटौना, मधवापुर, फुलपरास एवं राजनगर के बीसीओ से अधिप्राप्ति कार्य मे निम्न प्रदर्शन को लेकर किया स्पष्टीकरण।
- पीएम किसान योजना में इकेवाईसी हेतु भौतिक सत्यापन में निम्न प्रदर्शन करने वाले घोघरडीहा, बेनीपट्टी, बाबूबरही, हरलाखी, खुटौना एवं बिस्फी के प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी का वेतन स्थगित करते हुए स्पष्टीकरण पूछने का दिया निर्देश।
- धान अधिप्राप्ति कार्य मे किसी भी प्रकार की शिकायत या सूचना के लिए जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 06276-222576 पर दे सकते है सूचना, होगो त्वरित कारवाई।
मधुबनी, जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में धान अधिप्राप्ति एवं जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स की बैठक आयोजित हुई। उन्होंने धान अधिप्राप्ति, बीज वितरण, प्रतिरक्षण किट का वितरण, नहरों से सिंचाई, नलकूप, उर्वरक की उपलब्धता आदि का समीक्षा कर संबधित अधिकारियों को निर्देश दिए।धान अधिप्राप्ति की समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया की पूर्ण पारदर्शिता एवं सहजता के साथ पूरी तेजी से किसानों से धान अधिप्राप्ति सुनिश्चित करेंगे,साथ ही ससमय उनके खाते में राशि उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि अधिप्राप्ति कार्य मे लापरवाही या शिथिलता बरतने वाले पर जबाबदेही तय कर करवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने समीक्षा के क्रम में लौकही, खुटौना,मधवापुर,फुलपरास एवं राजनगर के बीसीओ से अधिप्राप्ति कार्य मे निम्न प्रदर्शन को लेकर स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया। *जिलाधिकारी ने कहा कि धान अधिप्राप्ति कार्य से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत या सूचना के लिए जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 06276-222576 पर सूचना दी जा सकती है, उन्होंने कहा कि प्राप्त सूचना को संधारित कर उसपर त्वरित करवाई की जाएगी।जिलाधिकारी ने जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया कि पीएम किसान योजना में इकेवाईसी हेतु भौतिक सत्यापन में निम्न प्रदर्शन करने वाले घोघरडीहा, बेनीपट्टी, बाबूबरही, हरलाखी, खुटौना एवं बिस्फी के प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी का वेतन स्थगित करते हुए सभी से स्पष्टीकरण पूछे। उर्वरक की उपलब्धता विशेषकर रबी फसलों के लिए समीक्षा के क्रम में पाया गया कि जिले में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध है।वर्तमान में डीएपी की मांग ज्यादा है।जिलाधिकारी ने निर्देश दिया की उर्वरक की उपलब्धता एवं बिक्री पर सतत निगरानी रखे, किसी भी स्थिति में उर्वरकों की कालाबाजारी की शिकायत नही मिलनी चाहिए। उन्होंने निर्देश दिया कि बंद पड़े नलकुपो को शीघ्र मरम्मति कर चालू करवाना सुनिश्चित करे,साथ ही टास्क फोर्स की सभी बैठक में कार्यपालक अभियंता नलकूप प्रतिवेदन के साथ अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे।। उन्होंने कहा कि विद्युत अभियंता एवं नलकूप के अभियंता आपस में समन्वय कर विद्युत दोष से बंद पड़े नलकूपों को अविलंब चालू करवाना सुनिश्चित करे।उन्होंने कहा कि सिंचाई के लिए सुदूर खेतों तक तेजी के साथ विद्युत संबद्धता प्रदान करना हमारा लक्ष्य है। उन्होंने बैठक में उपस्थित कार्यपालक अभियंता विद्युत को निर्देश दिया कि जिले में जिन इच्छुक किसानों के खेतों में बिजली का खंबा उपलब्ध है, वहां शत प्रतिशत इच्छुक किसानों को जल्द से जल्द विद्युत संबद्धता प्रदान करे,साथ ही साथ ही उन्होंने जले हुए ट्रांसफार्मर को जल्द से जल्द बदलने के निर्देश भी दिए।उन्होंने कृषि फीडर से निर्बाध रूप से निर्धारित समय तक प्रतिदिन बिजली उपलब्ध करवाने को लेकर विधुत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। उक्त बैठक ,जिला आपूर्ति पदाधिकारी,जिला सहकारिता पदाधिकारी,जिला पशुपालन पदाधिकारी सहित सभी संबधित अधिकारी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें