वाराणसी : अब डाकघरों से मिलेगा ई-स्टांप, काशी समेत यूपी के 11 जिलों में शुरू हुई सेवा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 1 जनवरी 2024

वाराणसी : अब डाकघरों से मिलेगा ई-स्टांप, काशी समेत यूपी के 11 जिलों में शुरू हुई सेवा

  • जनता को मिला नए साल का तोहफा, ई-गवर्नेस और डिजिटल इंडिया की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम

E-stamp-from-post-office
वाराणसी (सुरेश गांधी) अब ई-स्टांप रजिस्ट्री कार्यालयों व न्यायालयों के अलावा डाकघरों से भी ले सकेंगे। सोमवार को कचहरी स्थित उप डाकघर में प्रदेश के स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल ने डाकघर में बने काउंटर से ई-स्टाम्प खरीदकर शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि वाराणसी समेत यूपी के 11 जिलों के डाकघरों में इसकी सेवा की ली जर सकती है। इस पहल से स्टांप की कालाबाजारी और ओवर चार्जिंग पर भी अंकुश लगेगा। उन्होंने बताया कि ई-स्टांप सेवा को लेकर डाक विभाग और स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के बीच समझौते के बाद पायलट प्रोजेक्ट रूप में इसकी शुरूआत की गई। उन्होंने कहा कि डाक विभाग का नेटवर्क बहुत बड़ा है। डाकघरों के माध्यम से ई-स्टाम्प की बिक्री ई-गवर्नेस और डिजिटल इंडिया की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। शीघ्र ही ग्रामीण क्षेत्र के डाकघरों से भी सेवा की शुरूआत कर इसे और भी सर्वसुलभ बनाया जायेगा।


इस मौके पर वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव भी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि डाकघरों में सेवाओं का दायरा निरंतर बढ़ रहा है। डाक विभाग ई-स्टांप को नागरिकों की आसान पहुंच में लायेगा। शीघ्र ही ग्रामीण क्षेत्र के डाकघरों से भी सेवा की शुरूआत कर इसे और भी सर्वसुलभ बनाया जायेगा। कार्यक्रम में डाक अधीक्षक विनय कुमार, अध्यक्ष सेंट्रल बार एसोसिएशन मुरलीधर सिंह, अध्यक्ष बनारस बार एसोसिएशन अवधेश कुमार सिंह, डीआईजी स्टांप ऋषिकेश पांडेय, एआईजी डीके सैनी सहित अन्य लोग मौजूद रहे। बता दें, डाकघरों को अब डीओपी नेटवर्क के माध्यम से ई-स्टाम्पों की बिक्री के लिए अधिकृत संग्रह केंद्र (एसीसी) के रूप में चिन्हित किया गया है। पायलट प्रोजेक्ट में ये सेवाएं लखनऊ जीपीओ में शुरू की गई। यह सेवा आज 01 जनवरी से प्रदेश के 11 चिन्हित डाकघरों जीपीओ लखनऊ, सेक्टर 34 गौतम बुद्ध नगर ग़ाज़ियाबाद प्रधान डाकघर, कानपुर प्रधान डाकघर, कलेक्टोरेट उप डाक घर आगरा, प्रयागराज कचेहरी प्रधान डाकघर, वाराणसी कचेहरी उप डाकघर, गोरखपुर कचेहरी उप डाकघर, मेरठ कचेहरी मुख्य डाक घर, सहारनपुर प्रधान डाक घर, बिजनोर प्रधान डाकघर में म-ैजंउच की सेवा शुरू की गई हैं। यह पहल डिजिटल पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देने और पारदर्शी और त्वरित लेनदेन की सुविधा प्रदान करने के सरकार के दृष्टिकोण के का परिचायक है। यह अनुबंध ई-स्टांप को नागरिकों की आसान पहुंच में लायेगा। इसी क्रम में गौतम बुद्ध नगर में डीआईजी स्टांप, गाजियाबाद में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री जनरल वी के सिंह, लखनऊ जीपीओ में प्रमुख सचिव स्टांप, कानपुर में महापौर प्रमिला पाण्डेय, आगरा में विधायक जी एस धर्मेश, प्रयागराज में डीआईजी स्टांप, गोरखपुर में विधायक प्रदीप शुक्ला, मेरठ में ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर, सहारनपुर में विधायक राजीव गुंबर तथा बिजनौर में विधायक सूची चौधरी ने डाकघरों से स्टाम्प बिक्री का उदघाटन किया गया।


इन जगहों पर हुई सेवा की शुरूआत

उत्तर प्रदेश में वाराणसी कचहरी उप डाकघर के साथ-साथ लखनऊ जीपीओ, प्रयागराज कचहरी प्रधान डाकघर, गोरखपुर कचहरी उप डाकघर, कानपुर प्रधान डाकघर, कलेक्ट्रेट उप डाक घर आगरा, मेरठ कचहरी मुख्य डाकघर, सहारनपुर प्रधान डाकघर, बिजनौर प्रधान डाकघर, सेक्टर 34 गौतम बुद्ध नगर उप डाकघर (नोएडा) और ग़ाज़ियाबाद प्रधान डाकघर में भी ई-स्टाम्प सेवा शुरू की गई है। 

कोई टिप्पणी नहीं: