सीहोर : दुर्गेश्वर महादेव मंदिर में भंडारे का आयोजन, 24 घंटे तक किया अखंड पाठ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 28 जनवरी 2024

सीहोर : दुर्गेश्वर महादेव मंदिर में भंडारे का आयोजन, 24 घंटे तक किया अखंड पाठ

Akhand-path-sehore
सीहोर। शहर के शीतल विहार कालोनी स्थित दुर्गेश्वर महादेव मंदिर में स्थापना के एक वर्ष पूर्ण होने पर भंडारे के अलावा लगातार 24 घंटे तक श्रीराम चरित्र मानस का अखंड पाठ का आयोजन किया गया था। इस मौके पर शहर सहित आस-पास के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने दर्शन कर प्रसादी ग्रहण की। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शीतल विहार कालोनी में एक वर्ष पूर्व दुर्गेश्वर महादेव मंदिर की स्थानपा की गई थी, जिसके कारण क्षेत्र के लोगों की आस्था का सबसे बड़ा केन्द्र महादेव मंदिर है, यहां पर सुबह और शाम को मंदिर में श्रद्धालु नियमित रूप से पूजा अर्चना करते है, मंदिर परिसर के आस-पास पौधा रोपण आदि का सौंदर्यकरण किया गया है। मंदिर स्थापना अवसर पर श्रीराम चरित्र मानस अखंड पाठ का आयोजन किया गया और उसके पश्चात भंडारे में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की। इस मौके पर प्रमुख रूप से विधायक सुदेश राय, भाजपा नेता सीताराम यादव, नगर पालिका अध्यक्ष  प्रिंस राठौर, जितेन्द्र तिवारी, महेन्द्र खनूजा, शैलेश पटेल सहित अन्य ने पूजा-अर्चना के अलावा प्रसादी ग्रहण की।

कोई टिप्पणी नहीं: