- प्रभू भक्तों में भेदभाव नहीं करते है जो सरल होता है उस पर कृपा वर्षा देते है-पं रविशंकर तिवारी
पं रविशंकर तिवारी ने भक्त की अति सरलता की कथा सूनाते हुए कहा कि भोजन के प्यारे एक भक्त को हमेशा भूख लगती रहती है इस कारण उनके परिजन उनको संतों के हवाले सौपा देते है। प्रसंग आता है की एकादशी पर भी वह भक्त संत से भोजन की मांग करते है तब संत के द्वारा उनको भोजन की कच्ची सामग्री प्रदान की जंगल में जोकर भोजन बनाकर खाने से पहले भगवान को बुलाकर भोग लगाने की बात कहते है सरलता से भक्त के द्वारा भगवान को भोग के लिए पुकारा जाता है और भगवान चले आते है। संत को अबतक भगवान ने दर्शन नहीं दिए थे लेकिन भगवान भोले भक्त की सरलता पर मौहित हो गए और दर्शन देकर निहाल कर दिया। हनुमान फाटक मंदिर परिसर में सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा के दौरान पं हरीश तिवारी के सानिध्य में श्रीकृष्ण रुकमणी मंगल विवाह के समय कस्बा निवासी कुमारी मानसी पुत्री बाबूदास बैरागी का विवाह राहुल पुत्र मनोहर दास बैरागी ग्राम गुराडिया के साथ सम्पन्न कराया गया। पं रविशंकर तिवारी के द्वारा वर वधू की पेर पुजाई की रश्म पूरी कराई गई। पंडाल में पहुंचे वर और वधू पक्ष के परिजनों के द्वारा व्यास गादी के समक्ष वर वधू को भगवान का आशिर्वाद दिलाया। शहर सहित आसपास के सैकड़ों भक्तों ने दुल्हा दुल्हन को गृहस्थी का सामान प्रदान किया। वर वधू ने श्रीमद भागवत कथा के दौरान विवाह सम्पन्न होने पर पं रविशंकर तिवारी के चरण स्पर्श कर आशिर्वाद प्राप्त कर साधुवाद दिया। कथा में सैकड़ों श्रद्धालुजन उपास्थित रहे। भागवत जी की विधिवत पूजा अर्चना कर बुधवार की कथा का मंगलमय समापन किया गया। प्रसाद का वितरण श्रद्धालुजनों को कराया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें