मधुबनी : विद्यालयों में 'शिक्षा संवाद' कार्यक्रम का शुभारंभ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 15 जनवरी 2024

मधुबनी : विद्यालयों में 'शिक्षा संवाद' कार्यक्रम का शुभारंभ

Education-comunication
मधुबनी, शिक्षा विभाग की विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को पूर्ण जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से जिले के  माध्यमिक/उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 'शिक्षा संवाद' कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया,जिसमे जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा सहित जिले के सभी वरीय अधिकारियों ने भाग लेकर उपस्थित छात्र-छात्राओं सहित अविभावकों को शिक्षा विभाग की योजनाओं की विस्तार से जानकारी प्रदान किया। जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने प्लस 2 उच्च विद्यालय रहिका में आयोजित शिक्षा संवाद में लिया उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजनाएँ संचालित की जा रही है। इन लोक कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को समुचित जानकारी नहीं रहने की स्थिति में आए दिन उन योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदन करने में उन्हें असुविधा होती है तथा कभी-कभी उन्हें उन योजनाओं के लाभ से वंचित रह जाने की भी संभावना बनी रहती है। ऐसी स्थिति में यह आवश्यक है कि शिक्षा विभाग की विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को समुचित जानकारी प्रदान की जाये। इसी उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किये गए है। उन्होंने बताया की जिले के  418 माध्यमिक/उच्च माध्यमिक विद्यालयों में इस बैठक का आयोजन हेतु सभी आवश्यक तैयारियां कर ली गई है। आज अधिकारियों की उपस्थिति में कुल 78 विद्यालयों में शिक्षा संवाद  का आयोजन किया गया।सभी माध्यमिक/उच्च माध्यमिक विद्यालयों को आच्छादित करने के उद्देश्य से निर्धारित अवधि में विद्यालयवार एवं पालीवार टीम का गठन करते हुए पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इस बैठक में भाग लेने वाले पदाधिकारियों द्वारा छात्र/छात्राओं एवं अभिभावकों को शिक्षा विभाग के साथ-साथ अन्य विभागों की कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी दी जा रही है एवं इस संबंध में उनका फीड-बैक प्राप्त किया जा रहा है। विद्यालय में आयोजित शिक्षा संवाद में अभिभावकों के साथ अन्य ग्रामीण भी भाग ले रहे है। साथ ही जिस विद्यालय में बैठक आयोजित की जाएगी, उस विद्यालय क्षेत्र के संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी निर्धारित तिथि के लिए प्रचार-प्रसार करायेंगे ताकि लोगों की सहभागिता हो सके। जिला शिक्षा पदाधिकारी को निदेशित किया गया है कि विभागीय विहित प्रपत्र में शिक्षा संवाद आयोजित करने के बिन्दुवार दैनिक प्रतिवेदन उपलब्ध कराएंगे। आज सभी 78 विद्यालयों में  आयोजित शिक्षा संवाद में शिक्षा विभाग से संबंधित महत्वपूर्ण योजनाओं यथा, मुख्यमंत्री बालिका साईकिल योजना, मुख्यमंत्री बालक साईकिल योजना, मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य कार्यकम योजना, मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना तथा बिहार शताब्दी मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना, मुख्यमंत्री प्रोत्साहन/छात्रवृत्ति योजना, प्री-मैट्रिक छात्रवृति योजना, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, बिहार स्टूडेंट केडिट कार्ड योजना की विस्तृत जानकारी दी गई। शिक्षा विभाग की उक्त योजनाओं के साथ ही 'शिक्षा संवाद' कार्यक्रम में अन्य विभागों की महत्वपूर्ण योजनाएँ यथा-श्रम संसाधन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, उद्योग विभाग आदि की फ्लैगशीप योजनाओं की चर्चा की जानकारी दी गई।

कोई टिप्पणी नहीं: