मधुबनी : जयनगर में गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश उत्सव पर शहर में निकली प्रभात फेरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 23 जनवरी 2024

मधुबनी : जयनगर में गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश उत्सव पर शहर में निकली प्रभात फेरी

Guru-govind-singh-jayanti-madhubani
जयनगर/मधुबनी, गुरु गोबिंद सिंह महाराज के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में जयनगर शहर में प्रभात फेरी निकाली गई। यह प्रभात फेरी सुबह करीब 9 बजे गुरुद्वारा जयनगर से होते हुए पूरे शहर का भ्रमण किया गया। इस दौरान राजू सरदार द्वारा शब्द कीर्तन करके गुरु गोबिंद सिंह के जीवन पर विचार प्रस्तुत किए गए।गुरुद्वारा परिसर में अरदास कर  गुरु गोविंद सिंह जी का सजा हुआ रथ के साथ ढोल मंजीरा लेकर नगर कीर्तन करते हुए भव्य शोभायात्रा प्रभात फेरी  निकाली गई। मनोरम शोभायात्रा में शामिल सिख समुदाय के लोगों औऱ अन्य श्रद्धालु के द्वारा शहर में घूम घूम कर नगर भर्मण कर भजन कीर्तन कर रहे थे।इस अवसर पर राजू सरदार ने बताया कि खालसा पंथ के संस्थापक गुरु गोबिंद सिंह महाराज के 357 वां प्रकाश उत्सव धूमधाम से मना रही है। गुरु गोबिंद सिंह सिखों के दसवें गुरु हैं। इनका जन्म पौष सुदी सप्तमी को वर्ष 1666 में पटना में माता गुजरी तथा पिता गुरु तेग बहादुर के घर हुआ। उन्होंने बचपन के पांच साल पटना साहिब में ही गुजारे। गुरु गोबिंद सिंह 11 नवंबर 1675 को गुरु गद्दी पर विराजमान हुए और वर्ष 1699 को बैसाखी वाले दिन पंज प्यारों से अमृत छककर गोविंद राय से गुरु गोबिंद सिंह बन गए।धर्म एवं समाज की रक्षा के लिए ही गुरु गोबिंद सिंह ने वर्ष 1699 में खालसा पंथ की स्थापना की। इस मौके पर उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि अरविंद तिवारी,भाजपा नगर अध्यक्ष सुरज गुप्ता, धर्मेंद्र झा, गुरुद्वारा कमिटी के सरदार राजू सिंह, हरमिंदर सेठी सिंह, चरनजीत टीपू सिंह, नवनीत सिंह, काके सिंह, पप्पू सिंह, रौशन सिंह, कुलदीप सिंह, मन्नत सिंह, पिंचू सिंह,शंकर साफी, रंजीत कौर , परमजीत कौर, अनमोल, प्रीतम कौर, नवनीत कौर, रेशमा कौर, सुखमनी कौर, रंजीता कौर, परनभवजोत कौर ,वादक सह गायक कुलवीर सिंह  समेत सिख और हिन्दू समुदाय के महिला , पुरुष , युवक , युवती बच्चें समेत कई श्रद्धालु शामिल हुए।

कोई टिप्पणी नहीं: