नयी दिल्ली, एक जनवरी, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने बिहार के मुंगेर जिले के एक सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में कथित तौर पर ऑक्सीजन सिलेंडर की अनुपलब्धता के कारण एक हृदय रोगी की मौत को लेकर बिहार के मुख्य सचिव को नोटिस जारी किया है। एनएचआरसी ने कहा कि उसने कथित तौर पर 26 दिसंबर को हुई इस घटना की मीडिया रिपोर्ट पर स्वत: संज्ञान लिया है। आयोग ने पाया है कि समाचार रिपोर्ट की सामग्री, यदि सच है, तो यह मानवाधिकारों के उल्लंघन का गंभीर मुद्दा है, जो चिंता का विषय है। एनएचआरसी ने बिहार के मुख्य सचिव को नोटिस जारी कर चार सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। नोटिस में कहा गया है कि रिपोर्ट में आरोपियों के खिलाफ की गई कार्रवाई की स्थिति के साथ-साथ मृतक के परिजनों को प्रदान की गई राहत और पुनर्वास की स्थिति भी शामिल होनी चाहिए। मीडिया में 28 दिसंबर 2023 को आई रिपोर्ट के मुताबिक स्वास्थ्य केंद्र के आपातकालीन वार्ड में तैनात चिकित्सक ने आरोप लगाया है कि मरीज के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध नहीं था। वहीं, स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा है कि ऑक्सीजन सिलेंडर की कोई कमी नहीं है।
सोमवार, 1 जनवरी 2024
बिहार : ऑक्सीजन सिलेंडर न मिलने से मरीज की मौत मामले में NHRC ने भेजा नोटिस
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें