बिहार : ऑक्सीजन सिलेंडर न मिलने से मरीज की मौत मामले में NHRC ने भेजा नोटिस - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 1 जनवरी 2024

बिहार : ऑक्सीजन सिलेंडर न मिलने से मरीज की मौत मामले में NHRC ने भेजा नोटिस

nhrc-notice-bihar
नयी दिल्ली, एक जनवरी, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने बिहार के मुंगेर जिले के एक सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में कथित तौर पर ऑक्सीजन सिलेंडर की अनुपलब्धता के कारण एक हृदय रोगी की मौत को लेकर बिहार के मुख्य सचिव को नोटिस जारी किया है। एनएचआरसी ने कहा कि उसने कथित तौर पर 26 दिसंबर को हुई इस घटना की मीडिया रिपोर्ट पर स्वत: संज्ञान लिया है। आयोग ने पाया है कि समाचार रिपोर्ट की सामग्री, यदि सच है, तो यह मानवाधिकारों के उल्लंघन का गंभीर मुद्दा है, जो चिंता का विषय है। एनएचआरसी ने बिहार के मुख्य सचिव को नोटिस जारी कर चार सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। नोटिस में कहा गया है कि रिपोर्ट में आरोपियों के खिलाफ की गई कार्रवाई की स्थिति के साथ-साथ मृतक के परिजनों को प्रदान की गई राहत और पुनर्वास की स्थिति भी शामिल होनी चाहिए। मीडिया में 28 दिसंबर 2023 को आई रिपोर्ट के मुताबिक स्वास्थ्य केंद्र के आपातकालीन वार्ड में तैनात चिकित्सक ने आरोप लगाया है कि मरीज के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध नहीं था। वहीं, स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा है कि ऑक्सीजन सिलेंडर की कोई कमी नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं: