बिस्फी/मधुबनी, जिले के बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के विद्यापति उच्च विद्यालय प्लस टू बिस्फी, सादुल्लापुर उच्च विद्यालय, बसबरिया, नुरचक, भैरवा, सिंघिया, गढ़ौल, जफरा, सिमरी सहित उच्च विद्यालय में शिक्षा सवांद कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय प्रभारी चन्द्रेश्वर यादव की अध्यक्षत में किया गया। वही बिस्फी विद्यापति उच्च विद्यालय प्लस टू विद्यालय में शिक्षा संवाद कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक के द्वारा केवल खानापूर्ति किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 30 से 40 विद्यार्थियों का ही उपस्थिति देखा गया, जिसमें एक भी ग्रामीण अभिभावक विद्यालय में उपस्थित नहीं हुए। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री बालिका व बालका साईकिल योजना,किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम योजना, मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना, पोशाक योजना, छात्रवृति योजना, एवं स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना आदि के बारे में अधिकारियों ने जानकारी दी। मौके पर उपस्थित डीसीएलआर राजू कुमार ने कहा कि शिक्षक दीपक की तरह होता है, जो कि स्वयं जलकर प्रकाश देता है। शिक्षक जहा हमें शिक्षित करते है, तो वहीं अनुशासन भी सिखाते है। जीवन मे उपयोगी मार्गदर्शन के लिये हमें शिक्षकों का आदर सम्मान करना चाहिए। वहीं, बीईओ बिमला देवी ने कहा कि शिक्षक एवं अभिभावकों के बीच समन्वय स्थापित करना चाहिए, इससे छात्र छात्राओं को शिक्षा में काफी सहुलियत होगी। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक कुमोद कुमार यादव, चंदेश्वर यादव, शंभू शाह, चिंतामणि, सरोज कुमारी, शाहिद अख्तर, रजनीश कुमार, इंदू प्रभा, मो. ज़ियाउल रहमान,राजकुमार झा एवं मो. चांद, ई.मो. इमरान, मौलाना ज़ुबैर सलफी, मो. सदाब सहित कई छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
सोमवार, 15 जनवरी 2024
Home
बिहार
मधुबनी
मधुबनी : बिस्फी में शिक्षा संवाद कार्यक्रम के नाम पर प्रधानाध्यापक के द्वारा हो रही खानापूर्ति
मधुबनी : बिस्फी में शिक्षा संवाद कार्यक्रम के नाम पर प्रधानाध्यापक के द्वारा हो रही खानापूर्ति
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें