मधुबनी : सड़क सह पुल निर्माण में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की जांच कराने की मांग - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 15 जनवरी 2024

मधुबनी : सड़क सह पुल निर्माण में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की जांच कराने की मांग

Dimand-investigation-ladaniyan
लदनियां/मधुबनी, जिले के बाबूबरही विधायक मीना कुमारी ने प्रधान सचिव पटना, ग्रामीण कार्य विभाग पटना को शिकायती पत्र भेजकर मरनैया गांव में मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना मद से  सड़क सह पुल निर्माण में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की जांच कराने की मांग की है। उन्होंने लदनियां प्रखंड के मरनैया गांव में मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत कारिख पोखरा से भारत-नेपाल सीमा तक जाने वाली सड़क का  मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना से निर्माण होने वाले सड़क सह पुल निर्माण कार्य में घटिया सामग्री, लोकल गिट्टी, मिट्टी युक्त बालू का इस्तेमाल से ग्रामीणों में बढ़ते आक्रोश पर चिंता प्रकट की है। उन्होंने प्रधान सचिव पटना के नाम शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि उक्त सड़क की लंबाई 1.821 किलोमीटर है, जबकि उक्त सड़क निर्माण में 154.416 लाख रुपये अनुमानित स्टीमेट है। उक्त योजना का कार्य एजेंसी कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग जयनगर प्रमंडल को बनाया गया है। जबकि संवेदक रंधीर कुमार, सिकंदरपुर कुंडल, मुजफ्फरपुर को बनाया गया है। बिडंबना है कि कार्य एजेंसी द्वारा प्राक्कलन बोर्ड में कार्य प्रारंभ एवं योजना पूर्ण का तिथि अंकित नहीं है, जो जांच का बिषय है। उन्होंने कहा है कि सड़क निर्माण स्थल पर बोर्ड में कार्यारम्भ एवं कार्य पूर्ण होने का तिथि अंकित नहीं होने से लोगों में भारी असंतोष है। लोगो का शिकायत है कि निर्माण कार्य में सड़क निर्माण कार्य में प्राक्कलन अनदेखी करना संवेदक का मनमानी छुपाने के लिए प्राक्कलन बोर्ड में कार्य शुभारंभ एवं कार्यपूर्ण अंकित नहीं किया गया है। गागन नदी पर पुल निर्माण किया जा रहा है। पुल निर्माण में स्टीमेट का उल्लंघन किया गया है। पुल निर्माण में मिट्टी युक्त लोकल बालू, लोकल गिट्टी सहित घटिया सामग्री का धड़ल्ले उपयोग किया जा रहा है, जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। उन्होंने कहा कि विभागीय प्रधान सचिव पटना अगर उच्चस्तरीय जांच दल द्वारा निर्माणाधीन सड़क सह पुल निर्माण में गड़बड़ी की जांच करवाया  जाय, तो संवेदक के मनमानी का भंडाफोड़ होगा।

कोई टिप्पणी नहीं: