25 हजार से अधिक खेल प्रेमियों की थी भीड़ :
सुपौल बनाम बरही टीम के बीच हुई फाइनल मुकाबला को देखने तकरीबन 25 हजार से अधिक खेल प्रेमियों की भीड़ थी। कड़ाके की ठंड के बावजूद दर्शकों का उत्साह कम नही हो रहे थे। सभी खेल प्रेमी बीच-बीच में तालियां बजाकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर रहे थे। भीड़ इतनी थी, कि मौके पर मौजूद विशाल राज डीडीसी, मधुबनी भी दंग रह गए। दरअसल मैदान के चारों तरफ ही नहीं, बल्कि उच्च विद्यालय के छत समेत आसपास के मकानों की छतों पर भी दर्शकों की खचाखच भीड़ देखने को मिली।
विजेता टीम को डीडीसी विशाल राज के हाथों दिया गया शील्ड कप :
समापन सभा की अध्यक्षता एफ़सीसी के अध्यक्ष भूषण कुमार व मंच संचालन संजय कुमार ने की। इस अवसर पर डीडीसी विशाल राज को मिथिला पेंटिंग से स्वागत किया गया। वहीं सभी अतिथियों को मिथिला परंपरा अनुसार पाग,दोपटा व गुलदस्ते से स्वागत किया गया। विजेता टीम को डीडीसी विशाल राज के हाथों शील्ड कप प्रदान किया गया, जबकि भाजपा नेता गौड़ी शंकर महतो के द्वारा प्रायोजित शील्ड कप को बीडीओ देवेंद्र ठाकुर के हाथों उप विजेता टीम को दिया गया। वहीं विजेता टीम को जिप सदस्या सीमा यादव के द्वारा 25 हजार 551 रुपये का चेक प्रदान किया गया। उप विजेता टीम को रॉयल ईट उद्योग के संचालक महादेव महतो के द्वारा 15 हजार 551 रुपये का चेक दिया गया।
खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए डीडीसी विशाल राज ने एफ़सीसी की आयोजन कर्ता को सराहना करते हुए कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में इतना बड़ा आयोजन और इतना खेल प्रेमियों का भीड़ हमने पहली बार देखे है। उन्होंने कहा कि खेल में जीत-हार लगी रहती है, लेकिन जीत और हार से हतास होकर कभी भी अपने लक्ष्य को नहीं भूलना चाहिए, खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए। वहीं टूर्नामेंट के प्रायोजक डॉ. संतोष सिंह कुशवाहा ने कहा कि युवाओं को पढ़ाई के साथ-साथ अपने रुचि अनुसार कोई न कोई खेल अवश्य खेलना चाहिए, क्योंकि खेल युवाओं को अनुशासित होना सिखाती है। खेल से एक बेहतर नागरिक बन सकते है। खेल से शारिरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास भी होता है। इस मौके पर बीडीओ कृष्ण मुरारी, थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अनोज कुमार, पीएसआई आदित्य कुमार, आरपी यादव, भाजपा वरिष्ठ नेता गौड़ी शंकर महतो, हरी मोदी, सुपरफास्ट इंग्लिश स्कूल के संचालक नागेन्द्र कुमार, युवा नेता संतोष कुमार महतो, शाहनवाज अहमद, राघवेंद्र रमन, मनोज गुप्ता, आशीष कुमार गुप्ता, जैकी, मनोज प्रसाद महतो, ऋषिकेश झा, नागेन्द्र कुमार सहित अन्य अतिथि मौजूद थे। वहीं, एम्पायर की भूमिका में शंकर मेहता, अमित रंजन निभाई। रोमांचक उद्घाटन मैच को देखने हजारों खेल प्रेमियों की भीड़ उमड़ी हुई थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें