सीहोर। शहर के सैकड़ाखेड़ी स्थित संकल्प नशा मुक्ति केन्द्र में सोमवार को भव्य पतंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस मौके पर दो दर्जन से अधिक हितग्राहियों ने पतंगबाजी के दाव-पेंच दिखाए। इस मौके पर श्रद्धा भक्ति सेवा समिति की अध्यक्ष श्रीमती निशा सिंह ने कहा कि संक्रांति पर समिति के द्वारा कराई गई प्रतियोगिता बच्चों को परंपरा से जोडऩे की है। पतंग उड़ाना भी एक कला है। इसलिए मकर संक्रांति पर इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में मौजूद केन्द्र के संचालक राहुल सिंह और प्रभारी नटवर कुशवाहा सहित अन्य ने यहां पर प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता में ममतेश मुकाती, सागर पुरी, दिनेश रघुवंशी, मृदुल पांडे, मानव जमवाल, निखिल ठाकुर और मीनष सोनी आदि शामिल थे। -मकर संक्रांति पर खिचड़ी खाने का विधान- सोमवार को नशा मुक्ति केन्द्र और वृद्धाश्रम में समिति के द्वारा आस्था और उत्साह के साथ महापर्व मनाया गया। इस मौके पर पंडित सचिन त्रिवेदी ने कथा का वर्णन किया। इसके पश्चात मकर संक्रांति पर खिचड़ी खाने का विधान है। समिति की ओर से सभी श्रद्धालुओं को पंचमेवे से बनाई खिचड़ी और तिल का लड्डू वितरण किया गया। सभी श्रद्धालु प्रसाद स्वरुप खिचड़ी खाकर आनंदित हुए। इस दौरान श्रद्धालुओं को पंचमेवा का लड्डू भी वितरित किया गया।
सोमवार, 15 जनवरी 2024
सीहोर : मकर संक्रांति पर पतंग प्रतियोगिता
Tags
# मध्य प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मध्य प्रदेश
Labels:
मध्य प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें