सीहोर : मकर संक्रांति पर पतंग प्रतियोगिता - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 15 जनवरी 2024

सीहोर : मकर संक्रांति पर पतंग प्रतियोगिता

Patang-pratiyogita-sehore
सीहोर। शहर के सैकड़ाखेड़ी स्थित संकल्प नशा मुक्ति केन्द्र में सोमवार को भव्य पतंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस मौके पर दो दर्जन से अधिक हितग्राहियों ने पतंगबाजी के दाव-पेंच  दिखाए। इस मौके पर श्रद्धा भक्ति सेवा समिति की अध्यक्ष श्रीमती निशा सिंह ने कहा कि संक्रांति पर समिति के द्वारा कराई गई प्रतियोगिता बच्चों को परंपरा से जोडऩे की है। पतंग उड़ाना भी एक कला है। इसलिए मकर संक्रांति पर इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।  कार्यक्रम में मौजूद केन्द्र के संचालक राहुल सिंह और प्रभारी नटवर कुशवाहा सहित अन्य ने यहां पर प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता में ममतेश मुकाती, सागर  पुरी, दिनेश रघुवंशी, मृदुल पांडे, मानव जमवाल, निखिल ठाकुर और मीनष सोनी आदि शामिल थे।  -मकर संक्रांति पर खिचड़ी खाने का विधान- सोमवार को नशा मुक्ति केन्द्र और वृद्धाश्रम में समिति के द्वारा आस्था और उत्साह के साथ महापर्व मनाया गया। इस मौके पर पंडित सचिन त्रिवेदी ने कथा का वर्णन किया। इसके पश्चात मकर संक्रांति पर खिचड़ी खाने का विधान है। समिति की ओर से सभी श्रद्धालुओं को पंचमेवे से बनाई खिचड़ी और तिल का लड्डू वितरण किया गया। सभी श्रद्धालु प्रसाद स्वरुप खिचड़ी खाकर आनंदित हुए। इस दौरान श्रद्धालुओं को पंचमेवा का लड्डू भी वितरित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: