सीहोर : विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुए विधायक सुदेश राय - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 16 जनवरी 2024

सीहोर : विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुए विधायक सुदेश राय

  • केंद्र सरकार की योजनाओं से हर वर्ग हो रहा लाभान्वित हो रहे है-विधायक श्री राय

Viksit-bharat-yatra-sehore
सीहोर। विकसित भारत संकल्प यात्रा में सिराड़ी और छोटी खजूरिया ग्राम पंचायतों मंगलवार को पहुंची। इस दौरान पंचायत सिराड़ी और छोटी खजुरियां में आयोजित शिविर में पहुंचकर ग्रामीणों और लाभार्थियों से विधायक सुदेश राय ने चर्चा की। विधायक श्री राय ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से समाज का हर वर्ग लाभान्वित हो रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ वर्षों पहले तक जिन ग्रामों में पेयजल की समस्या थी। वहां अब घर.घर नल से पानी पहुंच रहा है। केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत योजना से 5 लाख रूपए तक का मुफ्त इलाज ग्रामीणों को मिल रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना ने कच्चे मकानों में रहने वाले और बेघर ग्रामीणों को पक्के मकानों की सौगात दी है।


लाभार्थियों से की चर्चा-विकसित भारत संकल्प यात्रा में विधायक श्री राय ने छोटी खजुरिया में प्रधानमंत्री आवास, उज्ज्वला, आयुष्मान भारत सहित केंद्र सरकार की अन्य योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों से चर्चा की। विधायक ने शिविर में मौजूद विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भी पात्र ग्रामीण योजनाओं के लाभ से वंचित है। शिविर में उनका आवेदन लेकर पंजीयन करवाए और उन्हें योजनाओं का लाभ दिलवाना सुनिश्चित करें। विधायक ने कहा कि कोई भी पात्र ग्रामीण योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहना चाहिए। यात्रा में विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। विकसित भारत संकल्प यात्रा में विधायक श्री राय के साथ सिराड़ी में जनपद उपाध्यक्ष ललिता दांगी, झरखेड़ा सरपंच रामबाबू पटीदार, सोनकच्छ सरपंच दिवान सिंह ठाकुर उपस्थित रहे। विकसित भारत संकल्प यात्रा में छोटी खजुरिया में प्रमुख रूप से शामिल मिल हुए विधायक श्री राय को सरपंच महेश गौर ने फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। इस दौरान राजस्व विभाग द्वारा सरपंच महेश गौर को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर सरपंच हेमराज गौर, लीला किशन मुकाती, सरपंच रामस्वरूप ठाकुर, सरपंच दिवान सिंह ठाकुर, देवेंद्र ठाकुर, अर्जुन सिंह, पंपू वर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। इससे पूर्व सिराड़ी में भारत विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल मिल हुए विधायक सुदेश राय को सरपंच व सचिव द्वारा सम्मानित किया। इस  दौरान महेंद्र दांगी,  कैलाश दांगी, रवि दांगी, मुकेश दांगी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं: