- केंद्र सरकार की योजनाओं से हर वर्ग हो रहा लाभान्वित हो रहे है-विधायक श्री राय
लाभार्थियों से की चर्चा-विकसित भारत संकल्प यात्रा में विधायक श्री राय ने छोटी खजुरिया में प्रधानमंत्री आवास, उज्ज्वला, आयुष्मान भारत सहित केंद्र सरकार की अन्य योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों से चर्चा की। विधायक ने शिविर में मौजूद विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भी पात्र ग्रामीण योजनाओं के लाभ से वंचित है। शिविर में उनका आवेदन लेकर पंजीयन करवाए और उन्हें योजनाओं का लाभ दिलवाना सुनिश्चित करें। विधायक ने कहा कि कोई भी पात्र ग्रामीण योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहना चाहिए। यात्रा में विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। विकसित भारत संकल्प यात्रा में विधायक श्री राय के साथ सिराड़ी में जनपद उपाध्यक्ष ललिता दांगी, झरखेड़ा सरपंच रामबाबू पटीदार, सोनकच्छ सरपंच दिवान सिंह ठाकुर उपस्थित रहे। विकसित भारत संकल्प यात्रा में छोटी खजुरिया में प्रमुख रूप से शामिल मिल हुए विधायक श्री राय को सरपंच महेश गौर ने फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। इस दौरान राजस्व विभाग द्वारा सरपंच महेश गौर को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर सरपंच हेमराज गौर, लीला किशन मुकाती, सरपंच रामस्वरूप ठाकुर, सरपंच दिवान सिंह ठाकुर, देवेंद्र ठाकुर, अर्जुन सिंह, पंपू वर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। इससे पूर्व सिराड़ी में भारत विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल मिल हुए विधायक सुदेश राय को सरपंच व सचिव द्वारा सम्मानित किया। इस दौरान महेंद्र दांगी, कैलाश दांगी, रवि दांगी, मुकेश दांगी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें