मधुबनी : युवा राष्ट्रीय जनता दल की एक दिवसीय बैठक आयोजित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 10 जनवरी 2024

मधुबनी : युवा राष्ट्रीय जनता दल की एक दिवसीय बैठक आयोजित

Youth-rjd-meeting-madhubani
मधुबनी, युवा राष्ट्रीय जनता दल मधुबनी के द्वारा बुधवार को मिल्लत टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज मधुबनी के सभागार में एक दिवसीय बैठक जिला अध्यक्ष इंद्रभूषण यादव के अध्यक्षता में एवं मुख्य अतिथि युवा राजद के प्रदेश सचिव सह जिला प्रभारी प्रभाकर यादव दरभंगा जिला प्रभारी ई . विद्याभूषण कुमार  को मिथिला के परंपरा के अनुसार पाग दुपट्टा और माला से स्वागत एवं अभिनंदन कर कार्यक्रम की शुरुआत किया गया। इस मौके पर युवा के प्रदेश महासचिव अमरेंद्र कुमार चौरसिया, आसिफ अहमद, रवि रंजन राजा धर्मेंद्र कुमार यादव जिला सचिव ओमप्रकाश यादव, जिला प्रधान महासचिव उमेश कुमार राम के मौजूदगी में संगठनात्मक समीक्षा, केन्द्र सरकार से जातीय जगनणना की मांग एवं नई शिक्षा नीति, बेरोगारी व बेकाबू महंगाई को लेकर विचार विमर्श की गयी। बैठक का अध्यक्षता युवा राजद के जिलाध्यक्ष इंद्रभूषण यादव ने किया। बैठक के दौरान युवा राजद के जिला प्रभारी प्रभाकर यादव ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के दो भाई बेरोजगारी और महंगाई हैं। लोग बेतहाशा महंगाई से परेशान है। मगर मोदी सरकार को इन सबसे कहां फर्क पड़ता है ? मोदी सरकार ‘बांटो और राज करो’ तथा ईडी और सीबीआई के दुरुपयोग में लगी हुई है। मोदी सरकार के द्वारा छात्र युवा किसान मजदूरों के विरुद्ध नीतियां बनाई जा रही है। सभी जन हितैषी योजनाएं धीरे-धीरे समाप्त की जा रही है। केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण देश में महंगाई और बेरोजगारी दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है। उन्होंने कहा की धार्मिक आधार पर लोगो के बीच नफरत फैलाई जा रही है।  देश में जबतक बेरोजगारी दूर नहीं होगी, तबतक देश विकास नहीं करेगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं व नेताओं से सरकार के किये गये कार्यों व केन्द्र सरकार के गलत नीतियों को जन जन तक पहुंचाने की अपील की। बैठक में राजद के वरिष्ठ नेता राजेंद्र यादव, जिला प्रवक्ता इंद्रजीत राय, सुभाष कुमार, चंद्रशेखर झा सुमन, चंद्रकिशोर मंडल, जक्की अहमद पम्मू, सोशल मीडिया प्रभारी कुंदन यादव, लालबाबु यादव,शिव कुमार भंडारी, संजय कुमार यादव, संजीव कुमार यादव, अमित कुमार यादव, सचिन चौधरी, बलराम यादव, मो .गालिब, नरेश यादव, मिथिलेश यादव,प्रेम कुमार झा, अमरजीत कुमार आर्यन, सुबोध कुमार यादव, मो.सादिक, मो. प्यारे,  रामकुमार ठाकुर, प्रयाग यादव,अशोक कुमार, जितेंद्र कुमार जीतू, देवसुंदर यादव, मनोज कुमार शर्मा, राजेश कुमार, मो.नसीम अख्तर, मिथिलेश यादव,राम संयोग यादव, सहित अन्य मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: