मधुबनी : बिस्फी में छात्राओं एवं अभिभावकों और शिक्षकों के बीच शिक्षा संवाद - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 23 जनवरी 2024

मधुबनी : बिस्फी में छात्राओं एवं अभिभावकों और शिक्षकों के बीच शिक्षा संवाद

Shiksha-samvad-bisfi
बिस्फी/मधुबनी, जिले के बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय  हीरोपट्टी जगवन के परिसर में छात्राओं एवं अभिभावकों और शिक्षकों के बीच  शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर बीडीओ मनोज कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विमला कुमारी व बीआरपी मो नुरुल्लाह अंसारी सहीत कई पदाधिकारी कार्यक्रम में उपस्थित थे. विद्यालय परिवार के द्वारा स्वागत गान प्रस्तुति के साथ सभी अतिथियों को पाग दोपटा माला से सम्मानित की गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रधान अशोक साफी ने किया। जबकि कार्यक्रम का संचालन  पुकेंश  कुमार राम ने किया. इस मौके पर शिक्षा विभाग द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी छात्राओं एवं अभिभावकों को विस्तार से दी गई। संवाद कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए .बीडीओ ने छात्रों को मुख्यमंत्री प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना, प्री मैट्रिक,पोस्ट मैट्रिक, छात्रवृत्ति, बालक बालिका साइकिल योजना, बालिका पोशाक योजना, किशोरी स्वास्थ्य योजना, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, प्रयोगात्मक शिक्षा, पुस्तकालय सहित कई कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी. एवं इसका लाभ उठाने की अपील की। विद्यालय प्रधान अशोक साफी ने  छात्र-छात्राओं अभिभावक से संवाद करते हुए कहा कि आप सभी प्रकार की योजनाओं का लाभ ले। इस मौके पर मुखिया राजेन्द्र पासवान, राज किशोर मिश्र बुलेट, जकावतुल्लाह,वागलानन्दन चौधरी, महाशंकर मिश्र,पुनिता कुमारी,सैफ गाजी,ममता कुमारी, घमेन्द कुमार, साघना कुमारी ईकू कुमारी, अभिभावकों के साथ कई जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: