प्रयागराज : राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की नव वर्ष की पहली मासिक बैठक प्रयागराज में हुई आयोजित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 10 जनवरी 2024

प्रयागराज : राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की नव वर्ष की पहली मासिक बैठक प्रयागराज में हुई आयोजित

  • बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत हुए प्रदेशाध्यक्ष शहंशाह आब्दी
  • अति विशिष्ठ अतिथि के रूप में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शीबू खान एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में प्रदेश महासचिव नवनीत रावत रहे उपस्थित
  • सकारात्मक पत्रकारिता पर रहा फोकस, उठीं संगठन की अहम मांग

Jaournalist-meeting-prayagraj
प्रयागराज। जनपद में राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की नव वर्ष - 2024 की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष जाबिर अली के निवास स्थान असरावल कला में आयोजित हुई है। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष शहंशाह आब्दी ने शिरकत किया साथ ही विशिष्ठ अतिथि के रूप में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शीबू खान एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में प्रदेश महासचिव नवनीत रावत ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों का जिलाध्यक्ष प्रयागराज जाबिर अली व उनकी टीम ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। बताते चलें कि राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की मण्डल स्तरीय नव वर्ष की पहली मासिक बैठक का आयोजन हुआ जिसमें मण्डल के चारों जनपद (प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर एवं प्रतापगढ़) के पदाधिकारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस कार्यक्रम में प्रदेशाध्यक्ष शहंशाह आब्दी ने मुख्य अतिथि के रूप में, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शीबू खान ने अति विशिष्ठ अतिथि के रूप में एवं प्रदेश महासचिव नवनीत रावत ने विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थिती दर्ज कराई है। सर्वप्रथम स्वागत समारोह की रस्म के बाद बीते वर्ष के क्रियाकलापों पर चर्चा हुई तत्पश्चात आगे की कार्यवाही शुरू हुई। कार्यक्रम में विभिन्न जनपदों से आए पदाधिकारियो ने अपनी अपनी बात रखते हुए राय एवं सुझाव भी दिए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सर्वप्रथम प्रदेश महासचिव नवनीत रावत ने संगठन विस्तार एवं संगठन द्वारा प्रशासनिक सहयोग व जनसंपर्क बढ़ाने की बात कही। वहीं कार्यक्रम में उपस्थित राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शीबू खान ने अपने वक्तव्य में अपने विचार रखें जिसमें सबसे पहले उन्होंने संगठन की नियमावली एवं संगठन की एक्टिविटी पर प्रकाश डाला। श्री खान ने संगठन की संस्थापिका वरिष्ठ पत्रकार पुष्पा पांड्या की सराहना करते हुए उनको अपना रोल मॉडल मानकर कार्य करने की सलाह दी। इसी के साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरज दयाल कुशवाहा के नेतृत्व पर भी संगठन के कार्यकर्ताओं के बीच उनके द्वारा किए जा रहे संगठन के प्रति प्रशंसनीय कार्यों की भूरी - भूरी प्रशंसा की। उन्होंने बताया कि संगठन वर्तमान में उत्तर प्रदेश में कुशल नेतृत्व के चलते दिन का दिन प्रगति करते हुए आगे बढ़ रहा है, उन्होंने अपने वक्तव्य में बताया कि उत्तर प्रदेश इकाई के प्रदेश अध्यक्ष शहंशाह आब्दी, प्रदेश महासचिव नवनीत रावत, राज्य सलाहकार समिति के अध्यक्ष ठाकुर अम्बरीश सिंह, राज्य अनुशासन समिति के अध्यक्ष मुशीर खान लगातार संगठन को नई ऊर्जा दे रहे हैं इसके अलावा उन्होंने बताया कि संगठन के संरक्षक शाश्वत तिवारी एवं अजय त्रिपाठी आदि लोगों का भी सहयोग संगठन की उन्नति में लगातार देखा जा रहा है। इसी दौरान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शीबू खान ने संगठन की लगातार मांग की जा रही मांगों पर चर्चा करते हुए कहा कि हमारी मांग जब तक पूरी नहीं होंगी तब तक हम अपनी मांग करते रहेंगे। उन्होंने प्रमुखता से राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग के साथ ही मीडिया सम्मान निधि चलाए जाने की मांग की है तथा हर जनपद में तहसील स्तर पर पत्रकार भवन की आवाज उठाई इसके साथ ही हर जनपद में पत्रकार रजिस्टर बनाए जाने के साथ ही पत्रकार आयोग के गठन की मांग प्रमुखता से की। वहीं उन्होंने अपने संबोधन में प्रयागराज जिला अध्यक्ष जाबिर अली एवं कौशांबी जिला अध्यक्ष प्रियंका यादव की प्रशंसा करते हुए संगठन के प्रति लगातार कार्य करने की शैली का अन्य पदाधिकारियो में जोश भरा। अंत में कार्यक्रम को मुख्य अतिथि एवं प्रदेशाध्यक्ष ने संबोधित करते हुए जमीनी सतह पर कार्य करने की बात कही है, उन्होंने कहा कि पत्रकार को पत्रकार होना चाहिए कुछ और नहीं  साथ ही कहा कि पत्रकारिता में निष्पक्षता बेहद जरूरी है और उसमें में पीड़ित व दोषी साफ होना चाहिए। अंत में श्री आब्दी ने कहा कि हर पदाधिकारी इस भीषण सर्दी में अपने टीम के साथ समय - समय पर भ्रमण करते हुए गरीब, असहाय एवं जरूरतमंदों के पक्ष में काम करते हुए उनको सुविधाएं दिलाए जाने पर जोर देना चाहिए ताकि कोई भी सुविधाओं के अभाव में काल के गाल में न समा जाए। उन्होंने कहा कि ऐसे जरूरतमंदों के लिए पहले यदि संगठन क्षमता में है तो अपनी ओर से मदद करें अन्यथा जनसहयोग का सहारा लें यदि तब भी समाधान न हो तो जिम्मेदार अधिकारियों से मिलकर समाधान कराना चाहिए। इस दौरान कार्यक्रम का कुशल संचालन नवनीत रावत ने किया। इसी दौरान कुछ साथियों का नियुक्ति पत्र भी सौंपा गया। कार्यक्रम में फतेहपुर जनपद के जिला संयोजक शिव कुमार मौर्य, प्रतापगढ़ के जिला संयोजक वेद प्रकाश सिंह, कौशांबी के जिला संयोजक राजेश साहू व जिलाध्यक्ष प्रियंका यादव , प्रयागराज के जिला संयोजक सतीश अग्रवाल व जिलाध्यक्ष जाबिर अली के साथ ही जिला कोषाध्यक्ष सुनील श्रीवास्तव, जिला मीडिया प्रभारी/प्रवक्ता ईश्वरदीन साहू, जिला सचिव शौर्य शेखर शुक्ला, कार्यकारिणी सदस्य इन्द्रजीत साहू सहित कई विभिन्न पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने उपस्तिथि दर्ज कराई।


कौशांबी जिलाध्यक्ष का मना जन्मदिन

कार्यक्रम के दौरान ही कौशांबी जिलाध्यक्ष प्रियंका यादव का जन्मदिन भी मनाया गया। अपने समकक्षी जिलाध्यक्ष के जन्मदिन को यादगार बनाने हेतु प्रयागराज जिलाध्यक्ष जाबिर अली ने प्रस्ताव रखते हुए प्रयागराज टीम की ओर से जन्मदिन मनाने की अनुमति लेकर केक व फूल माला का इंतजाम कर उपस्थित कौशांबी कौशांबी जिला अध्यक्ष प्रियंका यादव का जन्मदिन सब की उपस्थिति में मनाया। इस दौरान प्रियंका यादव द्वारा केक काटा गया साथ ही उपस्थित सभी साथियों ने उनका सम्मान स्वरूप उपहार देकर दीर्घायु की कामना की। इसके बाद कौशांबी जिला अध्यक्ष प्रियंका यादव ने सभी का आभार प्रकट किया।

कोई टिप्पणी नहीं: