मधुबनी : महिला वॉलीबॉल टूनमिंट मैच का हुआ आयोजन, जयनगर बनी विजेता - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 31 जनवरी 2024

मधुबनी : महिला वॉलीबॉल टूनमिंट मैच का हुआ आयोजन, जयनगर बनी विजेता

Women-wollyball-madhubani
जयनगर/मधुबनी, जिला के जयनगर उच्च विद्यालय परिसर में एकदिवसीय महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता का अयोजन किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन 48वीं बटालियन के कमांडेंट गोविंद सिंह भंडारी,आईएएस पार्थ गुप्ता,मुख्य पार्षद कैलाश पासवान,बीडीओ राजीव रंजन,उपमुख्य पार्षद माला देवी,जदयू के युवा जिला अध्यक्ष हीरा मांझी,जयनगर थाना के एसआई शुभम कुमार,अरुण जैन,शिवशंकर ठाकुर, प्रीतम बैरौलिया, अरविंद तिवारी,माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन के अध्यक्ष अमित राउत,प्रवीर महासेठ,उपेंद्र नायक, माँ अन्नपूर्णा महिला मंच की कामिनी साह,रानी कुमारी,मुन्नी देवी,ग्राम विकास युवा ट्रस्ट मधुबनी के सीएसडब्लू तारानंद ठाकुर,आयोजित खेल कार्यक्रम के अध्यक्ष सविता देवी,महासचिव बबलु पंजियार,सचिव सन्तोष शर्मा,उपाध्यक्ष पप्पू पूर्वे,प्रशिक्षक प्रमोद कुमार,समाजसेवी विवेक कुमार,अजय कापड़,गौरव शर्मा,राजेश पंजियार,नीतीश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर आए हुए सभी अतिथि एवं पत्रकारों को मिथिला के परंपरा के अनुसार पाग,दुप्पटा और माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इस बॉलीबॉल प्रतियोगिता में कुल 6 टीमों ने हिस्सा लिया, जिसमे दरभंगा,बालपट्टी,पंडौल,उछाल,बरही और जयनगर के टीम शामिल है। इस मैच के विजेता जयनगर के कबीर महिला मंडल के टीम,उप विजेता जागृत महिला मंडल बरही के टीम एवं तीसरा पोजिशन दरभंगा के टीम बने।साथ ही इस मैच के विजेता कप जयनगर के कबीर महिला मंडल के टीम,उप विजेता कप जागृत महिला मंडल बरही के टीम एवं तीसरा पोजिशन कप दरभंगा के टीम को दिया गया, साथ ही सभी टीम के खिलाड़ी को भी पुरुस्कृत किया गया।


15 प्वाइन का मैच खेला गया, जिसमें जयनगर की 2 प्वाइंट से से विजय हुई। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि उच्च विद्यालय मैदान में जिस तरह वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है, यह गर्व की बात है। मधुबनी जिला के अलावे दरभंगा जिला के खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे है। यहां के लोगों में खेल के प्रति काफी सदभावना है। खिलाड़ी खेल को अपने स्तर से खेले। खेल कभी छोटा नहीं होता है। खिलाड़ी नीचे स्तर में खेलकर ही आगे बढ़ते है। बस खेल पर ध्यान देना चाहिए। इस मौके पर एकदिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट के अध्यक्ष सविता देवी,महासचिव बबलु पंजियार,सचिव सन्तोष शर्मा,उपाध्यक्ष पप्पू पूर्वे ने संयुक्त रूप से कहा कि एक दिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।जिसमे जयनगर के कबीर महिला मंडल टीम विजय रही। खिलाड़ी खेल के मैदान में खेल के भावना से खेलकर लोगों को आनन्द देते हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह का भव्य आयोजन होने से खिलाड़ी का निखाड़ बढ़ता है और वे आगे बढ़ने के लिए उत्साहित होते हैं। वॉलीबॉल मैच में आयोजन को लेकर सहयोग करने वाले सभी दाताओं,कोच,एम्पायर एवं रेफरी का धन्यवाद ज्ञापन किया। साथ ही खेल शुरू होने से पहले पूरे शहर में सैकड़ो वॉलीबॉल खिलाड़ियों एव अन्य लोगो के साथ रैली निकाली गई। जिसमें खेल खेलो मेडल लाओ नौकरी पाओ, बेटी बचाओ,बाल विवाह बंद करो,बाल मजदूरी बंद करो सहित कई नारे लगाये गए।

कोई टिप्पणी नहीं: