सीहोर : अखिल भारतीय कंस्ट्रेक्शन मजदूर महासंघ का प्रांत स्तरीय अधिवेशन हुआ आयोजित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 5 जनवरी 2024

सीहोर : अखिल भारतीय कंस्ट्रेक्शन मजदूर महासंघ का प्रांत स्तरीय अधिवेशन हुआ आयोजित

Construction-labour-sehore
सीहोर। अखिल भारतीय कंस्ट्रेक्शन मजदूर औद्यौगिक इकाई महासंघ का प्रांत स्तरीय तीन दिवसीय अधिवेशन अम्बेडकर धर्मशाला में आयोजित हुआ। सर्वप्रथम भारत माता भगवान विश्वकर्मा, एवं दत्तोपंत ढेगड़ी के चित्र पर फूल माला अर्पित कर एवं दीप प्रज्जवलित कर बैठक आरंभ हुई। भारतीय मजदूर संघ की स्थापना के 70 वर्ष पूर्ण होने पर मजदूरों के द्वारा मिठाई का वितरण किया गया। प्रांत स्तरीय बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष मुरारी प्रसाद के द्वारा की गई। बैठक का संचालन राष्ट्रीय महामंत्री जगबहादुर सिंह के द्वारा किया गया। मजदूरों को अखिल भारतीय प्रभारी जयंत पाण्डे, प्रांत संगठन मंत्री निरंजन एवं नवनीत शाह, सुरेश सेलार गुजरात, डॉ प्रदीप पाठक, लोकेश विजयवर्गीय, सुब्बाराव आंध्रप्रदेश, देव वर्मा उत्तर प्रदेश, हरि हरण तमिलनाडू, विश्राम मालाकार राजस्थान, सुनील,बिहार, प्रभुराय हिमाचल प्रदेश एवं भारतीय मजदूर संघ जिलाध्यक्ष विनीत दूबे का मार्ग दर्शन प्राप्त हुआ अधिवेशन में दस राज्यों के प्रतिनिधियों पदाधिकारियों एवं कार्यसमिति सदस्यों ने भाग लेकर समाज के अंतिम पक्ती में खड़े व्यक्ति को लाभ पहुंचाने को लेकर चर्चा की मजदूर हित में प्रस्ताव पारित किए। मध्य प्रदेश महामंत्री लोकेश विजयवर्गीय ने लीलाकिशन वर्मा को प्रवासी मजदूर संघ का प्रदेश प्रभारी एवं सुभाष वर्मा को ऑडिट प्रभारी नियुक्त किया। संभागीय भवन निर्माण अन्य संनिर्माण संघ जिला सीहेार जिलाध्यक्ष भोलाराम जाटव एवं जिला महामंत्री देवीराम जाटव सरवन जाटव, विरेंद्र जोहारे,कुलदीप, माधव, बंटी को सफल आयोजन और छात्रा कनक जाटव को आकर्षक पेंटिंग बनाने के लिए पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मानित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: