- कल का मैच फुलपरास और जयनगर के बीच होगा।
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी मधुबनी टाउन की टीम ने 28.4 ओवर में 9 विकेट खोकर 125 रन बनाया। मधुबनी टाउन की ओर से बल्लेबाजी में राकेश कुमार 13 रन, सुभाष कुमार 23 रन, मो कादिर 13 रन, निशांत राजहंस नाबाद 30 रन, सुमित मिश्रा 7 रन, राधेकृष्णा 1 रन और उज्ज्वल राज ने नाबाद 10 रन बनाये। झंझारपुर की ओर से गेंदबाजी में अंकित झा ने 31 रन देकर 3 विकेट, आशीष झा ने 27 रन देकर 3 विकेट और प्रियांशु मिश्रा ने 23 रन देकर 3 विकेट लिया। आज का मैन ऑफ द मैच मधुबनी टाउन के खिलाड़ी सुभाष को तिरुपति ऑटोमोबाइल्स के मालिक रविन्द्र रॉय के हाथों कप औऱ 1100 रुपये प्रदान कर किया गया। आज के मैच के निर्णायक बिहार क्रिकेट संघ के अमरेंद्र कुमार पांडेय और प्रफुल्ल कुमार कर्ण थे। स्कोरर के रूप में विवेक कुमार, अनिल कुमार और कमेंटेटर के रूप में मुकेश कुमार थे। मधुबनी जिला क्रिकेट संघ के क्रिकेट संचालन समिति के संयोजक काली चरण ने बताया कि कल का मैच फुलपरास बनाम जयनगर के बीच होगा। मौके पर विजय कुमार झा भोला, सुमन कुमार झा, रमन जी, अनिल झा, अनिल कुमार सोनू, राहुल मेहता, जितेंद्र कुमार, मनीष, पंकज, अजय झा मुखिया, ललित झा, दिलीप झा आदि के अलावा बहुत सारे खेल प्रेमी मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें