बेतिया : स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त सम्पन्न कराएं इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा : डीएम - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 31 जनवरी 2024

बेतिया : स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त सम्पन्न कराएं इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा : डीएम

  • 01 फरवरी से 12 फरवरी तक दो पालियों में संचालित होगी इंटरमीडिएट परीक्षा
  • जिला, अनुमंडल मुख्यालय अंतर्गत बनाए गए हैं कुल-53 परीक्षा केन्द्र

Intermediate-exam-prepration-betiya
बेतिया। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2024 01.02.2024 से प्रारंभ होकर 12.02.2024 तक संचालित होगी। परीक्षा दो पाली (प्रथम पाली 09.30 बजे पूर्वाह्न से 12.45 बजे अपराह्न तक एवं द्वितीय पाली 02.00 बजे अपराह्न से 05.15 बजे अपराह्न तक) में सम्पन्न होगी। प्रथम पाली के परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के समय पूर्वाह्न 09.30 बजे से 30 मिनट पूर्व अर्थात पूर्वाह्न 09.00 बजे तक तथा द्वितीय पाली के परीक्षार्थी को द्वितीय पाली की परीक्षा प्रारंभ होने के समय अपराह्न 02.00 बजे से 30 मिनट पूर्व अर्थात 01.30 बजे अपराह्न तक ही परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति है। विलम्ब से आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं है।। पश्चिम चम्पारण जिला, अनुमंडल मुख्यालय में कुल-53 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। जिनमें बेतिया अनुमंडल मुख्यालय अंतर्गत 34, बगहा अनुमंडलीय मुख्यालय अंतर्गत 10 एवं नरकटियागंज अनुमंडल मुख्यालय अंतर्गत 09 परीक्षा केन्द्र शामिल हैं। इस परीक्षा में कुल-41056 परीक्षार्थी भाग लेंगे। इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों पर स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त  परीक्षा संचालन हेतु समुचित विधि-व्यवस्था तथा गोपनीयता बनाए रखने के संबंध में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। इन्टरमीडिएट परीक्षा को पूर्ण स्वच्छ, निष्पक्ष एवं कदाचारमुक्त सम्पन्न कराने के उदेश्य से आज जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न हुयी।

    

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी केन्द्राधीक्षक, प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी पूर्व की परीक्षाओं को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराते आये हैं। परीक्षाओं के सफल संचालन में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका है। इन्टरमीडिएट परीक्षा को भी स्वच्छ वातावरण एवं कदाचारमुक्त सम्पन्न करायी जाय। सभी केन्द्राधीक्षक, प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी सजग एवं सतर्क रहेंगे। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी केन्द्राधीक्षक, प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी जारी दिशा-निर्देशों का अध्ययन अच्छे तरीके से कर लेंगे ताकि परीक्षा को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया जा सके। केन्द्राधीक्षक वीक्षकों तथा अन्य कर्मियों के साथ बैठक कर लेंगे तथा उन्हें निर्देशों से अवगत करा देंगे। उन्होंने निर्देश दिया कि अनाधिकृत रूप से कोई भी व्यक्ति परीक्षा केन्द्र के अंदर नहीं जाना चाहिए, इसका सख्ती के साथ अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि परीक्षा केन्द्रों पर किसी भी तरह का अवांछनीय कार्य नहीं होना चाहिए। परीक्षा के संचालन में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि परीक्षा केन्द्रों पर समुचित साफ-सफाई, निर्बाध विद्युत आपूर्ति, पर्याप्त रौशनी, पेयजल, शौचालय आदि की व्यवस्था होनी चाहिए। परीक्षार्थियों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े, इसका विशेष ध्यान दिया जाय। उन्होंने निर्देश दिया कि परीक्षा केन्द्रों पर ससमय सीसीटीवी का अधिष्ठापन हो जाना चाहिए तथा सीसीटीवी फंक्शनल होना चाहिए। इसके साथ ही वीडियोग्राफी आदि की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाय। उन्होंने निर्देश दिया कि परीक्षा केन्द्र में परीक्षार्थियों के प्रवेश के समय गेट पर तलाशी की व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाय। महिला परीक्षार्थियों की तलाशी के लिए गेट के बगल में कपड़े से घेरकर अस्थायी घेरा बना लिया जाय। महिला परीक्षार्थियों की तलाशी महिला पुलिसकर्मी   महिला  वीक्षक  महिला   केन्द्राधीक्षकध्प्रतिनियुक्त महिला पदाधिकारीध्कर्मी करेंगी। उन्होंने निर्देश दिया कि अनुमंडल पदाधिकारी बेतिया, बगहा और नरकटियागंज प्रत्येक परीक्षा केन्द्र के पांच सौ गज के व्यासार्ध में विधि-व्यवस्था संधारण हेतु अपने स्तर से निषेधाज्ञा लागू करेंगे। परीक्षा समाप्ति के पश्चात सभी परीक्षा केन्द्रों का खैरियत प्रतिवेदन संकलित कर प्रतिदिन निर्धारित प्रपत्र में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही सभी एसडीएम एवं एसडीपीओ अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत कदाचार मुक्त वातावरण में इन्टरमीडिएट परीक्षा को सम्पन्न कराना सुनिश्चित करेंगे।

              

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, मोटरयान निरीक्षक उक्त परीक्षा के अवसर पर यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन के लिए कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। यातायात प्रभारी लगातार भ्रमणशील रहेंगे तथा आवश्यक संख्या में गृह रक्षकों की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करेंगे। सिविल सर्जन उपरोक्त परीक्षा के अवसर पर तीनों अनुमंडलों में पर्याप्त संख्या में एंबुलेंस आवश्यक जीवन रक्षक दवा, उपकरण, पैरामेडिकल स्टाफ एवं चिकित्सा दल के साथ प्रतिनियुक्त करेंगे। पुलिस अधीक्षक, बेतिया, श्री अमरकेश डी ने कहा कि सभी पुलिस अधिकारी एवं पुलिस बल ससमय उपस्थित रहकर परीक्षा का सफल संचालन कराना सुनिश्चित करेंगे। परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों के प्रवेश एवं निकासी के दौरान पुलिस अधिकारी एवं पुलिस बल विशेष ध्यान रखेंगे। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक जाम की स्थिति नहीं रहे, इसे सुनिश्चित करना है। ट्रैफिक जाम की स्थिति से निपटने के लिए चिन्हित स्थलों पर वाहनों की पार्किंग कराना सुनिश्चित करेंगे। पुलिस अधीक्षक, बगहा, श्री सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि सभी पुलिस अधिकारी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी मार्गदर्शिका तथा जिलास्तर पर जारी संयुक्त आदेश को अनिवार्य रूप से अच्छे से पढ़ लेंगे। पुलिस मजिस्ट्रेट, फोर्स की ब्रीफिंग जरूरी है। किसी भी तरह की चूक नहीं हो, इसका ध्यान रखना है। पुलिस अधीक्षक, बगहा द्वारा यातायात व्यवस्था सहित अन्य विषयों पर अपने सुझाव व्यक्त किये गये। समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा नरकटियागंज, बेतिया एवं बगहा अनुमंडल क्षेत्र के केन्द्राधीक्षकों, मजिस्ट्रेटों की समस्याओं का ऑन द स्पॉट निराकरण किया गया तथा उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। 

            

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, बेतिया, श्री अमरकेश डी, अपर समाहर्ता, श्री राजीव कुमार, अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, श्री अनिल राय, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, श्री अमरेन्द्र कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी, श्री ललन प्रसाद, एसडीएम, बेतिया, श्री विनोद कुमार, जिला नजारत उप समाहर्ता, श्री अनिल कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, श्री रजनीकांत प्रवीण, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, श्री मनीष कुमार, वरीय उप समाहर्ता, श्री सुजीत बरनवाल, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, श्री किशोर आनंद, जिला नियोजन पदाधिकारी, श्री अंकित राज, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, श्री सुशील कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, श्री सुजीत कुमार, सिविल सर्जन, डॉ0 श्रीकांत दूबे सहित जिले के सभी केन्द्राधीक्षक, बेतिया अनुमंडल क्षेत्र के सभी वरीय स्टैटिक दंडाधिकारी, स्टैटिक दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी, गश्ती दल दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी, सुपर जोनल दंडाधिकारी-सह-उड़नदस्ता दल, महिला दंडाधिकारी आदि उपस्थित रहे। साथ ही पुलिस अधीक्षक, बगहा, श्री सुशांत कुमार सरोज सहित अन्य सभी एसडीएम, एसडीपीओ आदि वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: