कलुआही/मधुबनी, जिले के कलुआही प्रखंड के मलमल दक्षिण पंचायत मे सोमवार को बीसीएल की ओर से क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। जिसका उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि अफसर ईमाम, फातह इक़बाल, शमीम बाबा ने फीता काटकर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अफ़सर ईमाम व फातेह इकबाल ने कहा कि आज के समय में युवा परंपरागत खेलों से दूर होता जा रहा है। इस प्रकार के खेलों का ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजन होने से ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को आगे आने में बेहतर अवसर मिल रहा हैं। मलमल दक्षिण पंचायत में खेल का मैदा नहीं रहने के कारण खिलाड़ियों को आगे बढ़ने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। धन्यवाद के पात्र है बीसीएल कमेटी के सदस्य खेल के लिए जगह नहीं होने के बाद भी कमेटी के सदस्य ज़मीन लीज पर लेकर हर साल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करवाते हैं। खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने में प्रेरित करने के लिए सरकार को महत्वपूर्ण कदम उठाना चाहिए तथा गांव-गांव में खेल का माहौल बनाकर उच्च स्तरीय व्यवस्थाओं से युवाओं को उपलब्ध कराई जानी चाहिए। आज के समय में युवा मोबाइल की लत का शिकार होने से खेल कूद से पिछड़ रहे है। युवाओं को खेलों के प्रति अग्रसर करने के लिए सरकार को महत्वपूर्ण कदम उठाए जाने चाहिए। युवाओं को अपने भविष्य को लेकर एक लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ना चाहिए एवं देश के महान महापुरुषों से प्रेरणा लेकर अपने जीवन को बेहतर बनाना चाहिए। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच दरभंगा पुलिस लाईन वह मुजफ्फर पुर के सरवर इलेवन की टीम के बीच खेला गया, जिसमें दरभंगा पुलिस लाईन ने 144, रन का लक्ष्य दिया था वही मुजफ्फरपुर की टीम ने 19 ओवर में 148 रन बनाकर अपनी जीत हासिल कि प्रतियोगिता में 08 टीमें भाग ले रही हैं। खेल प्रतियोगिता में बीसीएल कमेटी के अमजद हुसैन, रज़ी अहमद, सयीदुर रहमान, शरिक हुसैन, रायिसुर रहमान, अमीर इक़बाल, सनाउल्ला, औरंगजेब, इनामुर रहमान, रहमत आलम, महफूज़ अहमद, मतलूब अहमद, तोकिर अहमद, असद हुसैन, मारूफ अहमद, हिफ्जुर रहमान, सदस्य सहित सैंकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।
सोमवार, 15 जनवरी 2024
Home
बिहार
मधुबनी
मधुबनी : बीसीएल टूर्नामेंट के चौथे सीज़न का हुआ शुभारंभ, खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए किया प्रेरित
मधुबनी : बीसीएल टूर्नामेंट के चौथे सीज़न का हुआ शुभारंभ, खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए किया प्रेरित
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें