सीहोर। शहर के छावनी स्थित प्राचीन जगदीश मंदिर में नियमित रूप से संगीतमय सुंदरकांड का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर देर रात्रि को आयोजित धार्मिक अनुष्ठान के बाद भंडारा किया गया था। इसमें करीब तीन से अधिक श्रद्धालुओं को प्रसादी का वितरण किया गया। समाज के पूर्व अध्यक्ष तुलसीराम पटेल, विशेष अतिथि मनोज दीक्षित मामा ने काऊडिया से आए युवा मानस मंडल में शामिल 14 वर्षीय बालकों को सम्मान किया। इस संबंध में परमार समाज के पूर्व चल समारोह अध्यक्ष विष्णु परमार रोलूखेड़ी ने बताया कि प्राचीन जगदीश मंदिर में हर मंगलवार को शहर सहित आस-पास के मानस मंडलों को द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ किया जा रहा है। देर रात्रि को काऊडिया मानस मंडल ने पाठ किया। इस मौके पर मानस मंडल में शामिल बालकों को समाज के लोगों ने सम्मान किया। मंदिर के पुजारी रोहित व्यास ने बताया कि वर्षों बाद अयोध्या में भगवान श्रीराम का विराजमान और प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव मनाया गया है। इसको लेकर मंदिर परिसर में दीपोंत्सव भी मनाया गया था। उन्होंने युवा पीढ़ी से अनुरोध किया है कि जहां पर भी सुंदरकांड सहित अन्य आयोजन होते है वह पर जाकर भक्तिभाव से शामिल हो। जो भी जातक प्रतिदिन सुंदरकांड का पाठ करता है उसकी एकाग्रता और आत्मविश्वास में वृद्धि होती है। सुंदरकांड का पाठ करने से व्यक्ति के अंदर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। ऐसे में उसके द्वारा किए जाने वाले किसी भी काम का परिणाम हमेशा सकारात्मक ही मिलता है। इसलिए हर घर में सुंदरकांड का पाठ अवश्य करने को बताया गया है। सुंदरकांड का नियमित पाठ करने से व्यक्ति के अंदर से नकारात्मक शक्तियां दूर चली जाती है। मंदिर परिसर में सुंदरकांड के उपरांत रात्रि बारह बजे तक भंडारे का आयोजन किया था।
बुधवार, 24 जनवरी 2024
सीहोर : प्राचीन जगदीश में किया सुंदरकांड के बाद भंडारे का आयोजन
Tags
# मध्य प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मध्य प्रदेश
Labels:
मध्य प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें