सीहोर। यह देश के लिए आत्मसम्मान की बात है, आज देश भगवान राम के मार्गदर्शन में विकास के साथ आगे बढ़ रहा है। नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर के द्वारा जो शहर के श्री सिद्ध हनुमान मंदिर में कार सेवकों का सम्मान अयोध्या में भगवान राम लला के विराजमान होने पर किया है। इसके लिए आयोजन कर्ताओं को बधाई देता है। उक्त विचार शहर के नमक चौराहा स्थित कार सेवकों के सम्मान के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद विधायक सुदेश राय ने कहे। इस मौके पर कार्यक्रम के आयोजनकर्ता नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर सहित अन्य अतिथियों ने भगवान श्रीराम लला के प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर शहर सहित आस-पास से आए कार सेवकों का फूल माला पहनाकर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित कया। नपाध्यक्ष श्री राठौर ने कहा कि यह सनातन धर्म के लिए बड़े ही गर्व का विषय है कि लंबे समय के भगवान श्रीराम का मंदिर अयोध्या की पावन भूमि पर बना है। अयोध्या में श्री राम मंदिर प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लाइव प्रसारण के लिए बड़ी स्क्रीन लगाई गई थी, आयोजन स्थल पर बच्चे राम लक्ष्मण और माता शबरी के रुप में सजे थे। आयोजन स्थल पर राम भजन किया गया, पटाखे फोड़ कर जश्न मनाया गया। भक्तों के लिए प्रसाद वितरण की व्यवस्था भी की थी। श्रद्धालु मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण देखते हुए जय श्री राम के नारे लगाए। इस मौके पर भाजपा नेता सन्नी महाजन, राजकुमार गुप्ता, विजेन्द्र परमार, कमलेश राठौर, अर्जुन राठौर, राहुल राय, प्रदीप गौतम, मांगीलाल मालवीय सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी शामिल थे।
सोमवार, 22 जनवरी 2024
सीहोर : नगर पालिका के द्वारा मंच से किया गया कार सेवकों का सम्मान
Tags
# मध्य प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मध्य प्रदेश
Labels:
मध्य प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें