सीहोर : शासन के आदेश के बाद अतिक्रमण पर चला जेसीबी का पंजा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 1 जनवरी 2024

सीहोर : शासन के आदेश के बाद अतिक्रमण पर चला जेसीबी का पंजा

Encroachment-clear-sehore
सीहोर। सोमवार को शासन के आदेश के बाद नगर पालिका अमला एक्शन में आ गया है और नए साल के पहले ही दिन शहर के नदी चौराहे से पान चौराहे और शुगर फैक्ट्री से प्राचीन गणेश मंदिर तक करीब एक दर्जन से अधिक अतिक्रमण कर रखी गुमठियों को हटाया गया है। नगर पालिका अतिक्रमण हटाओ मुहिम शुरू कर दी है। अमले ने जेसीबी की मदद से हटाया और यह क्रम आगे भी जारी रहेगा।  प्राचीन गणेश मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने अतिक्रमण की स्थिति देखी। देखते ही देखते जेसीबी मशीन से यहां लोगों के अवैध कब्जे हटाने की कार्रवाई की गई। गणेश मंदिर तक सड़क के दोनों ओर लोगों के अवैध कब्जे हटवाए। इसके साथ ही यहां पूजा-सामग्री व प्रसाद की दुकानों को करीब 10-10 फीट पीछे करवाया, ताकि श्रद्धालुओं को परेशानी न हो और मंदिर के आसपास जगह खुली हुई नजर आए। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों भी गणेश मंदिर के आसपास क्षेत्र में अतिक्रमण विरोधी मुहिम चलाई गई थी। सोमवार को नगर पालिका के सहायक इंजीनियर रमेश वर्मा के मार्गदर्शन में शासन के आदेशानुसार अतिक्रमण हटाओ मुहिम चलाई जा रही है। नालियों के ऊपर रखी गुमठियों और सामान को अब नगर पालिका का अमला नए साल के पहले दिन से सख्ती में आ गया है। नियम तोडऩे पर नगर पालिका 500 से 10 हजार तक का जुर्माना भी करेगी। इसके बाद नगर पालिका पूरे शहर में मुनादी कराई थी। इसमें कहा जा रहा है कि जिन लोगों का भी शासकीय जमीन पर अतिक्रमण है वह खुद ही इसे हटा लें अन्यथा उसे सख्ती से हटा दिया जाएगा। अतिक्रमण हटाओ मुहिम में नालियों के ऊपर रखे सामान को जब्त कर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जुर्माना भी लगाया जाएगा। शासन के आदेश के बाद नगर पालिका ने यह तय किया है कि इस जुर्माने की राशि कम से कम 500 रुपए और अधिकतम 10 हजार तक रहेगी। पहले मुनादी कराई जा रही है ताकि सभी लोग अपने अतिक्रमण खुद ही हटा लें नहीं हटाने पर अब सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस समय सड़कों पर काफी भीड़ हो रही है। त्योहारों के समय तो और अधिक परेशानी शुरू हो जाती है। उस समय तो बाजारों में पैदल चलने में भी कठिनाई होती है। सबसे अधिक समस्या सड़कों के दोनों तरफ दुकानदारों द्वारा रखे सामान से होती है। इसी तरह दोपहिया वाहनों और हाथ ठेलों से भी परेशानी और बढ़ जाती है।

कोई टिप्पणी नहीं: