पटना : राम के नाम पर भाजपाइयों का उन्माद-उत्पात शुरू, बिहार बर्दाश्त नहीं करेगा : माले - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 23 जनवरी 2024

पटना : राम के नाम पर भाजपाइयों का उन्माद-उत्पात शुरू, बिहार बर्दाश्त नहीं करेगा : माले

  • प्राण प्रतिष्ठा यात्रा के दौरान बेगूसराय में मो. नौशाद को मोटरसाईकल से जानबूझकर कुचल कर मारा गया.

cpi-ml-kunal
पटना 23 जनवरी, भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने बेगूसराय में कल 22 जनवरी को आयोजित प्राण प्रतिष्ठा यात्रा के दौरान उन्मादियों द्वारा मोटरसाईकिल से जानबूझकर कुचल कर मो. नौशाद को मार देने की घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि भाजपाइयों की असली मंशा इस घटना ने पूरी तरह बेनकाब कर दिया है. इसे बिहार बर्दाश्त नहीं करेगा. धर्म की आड़ में भाजपाइयों को उन्माद-उत्पात नहीं करने दिया जाएगा. इस मामले की संपूर्णता में जांच होनी चाहिए और अपराधियों-उन्मादियों की अविलंब गिरफ्तारी होनी चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि देश में जो माहौल बना दिया गया है, मो. नौशाद की हत्या उसी का नतीजा है. भाजपा व संघ परिवार मूल रूप से राम के नाम पर धार्मिक उन्माद पैदा करने की ही कोशिश कर रहे हैं और संविधान व लोकतंत्र की हत्या करके 2024 का लोकसभा चुनाव जीतने का ख्वाब देख रहे हैं.


भाकपा-माले के बेगूसराय जिला सचिव का. दिवाकर प्रसाद के नेतृत्व में एक जांच टीम घटना की जानकारी मिलते ही मो. नौशाद के परिजनों से मिलने पहुंची. पता चला कि भाजपा-संघ द्वारा आयोजित प्राण-प्रतिष्ठा यात्रा के दौरान बेगूसराय जिले के कुरहा बजार में 25 वर्षीय विकलांग मो नौशाद की यात्रा में शामिल मोटरसाइकल सवारों ने जानबूझकर कुचल कर हत्या कर दी. लोगों ने बताया कि सड़क से हटकर चापाकल पर मो. नौशाद हाथ पैर धो रहे थे. इस संदर्भ में साहेबपुर कमाल थाना में 17/24 प्राथमिकी दर्ज हुई है. मामले में एक आदमी को गिरफ्तार किया गया है. वहीं संदलपुर गांव के अल्पसंख्यक मुहल्ले में मो. इरफान और मो. इशलाम के घर और दुकान पर पथराव किया गया तथा उन लोगों के साथ गाली-गलौज की घटना को अंजाम दिया. टीम में दिवाकर प्रसाद के अलावा इंसाफ मंच के जिला संयोजक एहतेशाम अहमद, भाकपा-माले नेता इंद्रदेव राम, दीपक आनंद और मो. अखलाक अहमद शामिल थे. नेताओं ने घटनास्थल पर पहुंच कर पीड़ित परिवार से मुलाकात की और घटना की विस्तृत जानकारी ली. मृतक की पत्नी सकीना खातुन से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया और न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया. भाकपा-माले जांच टीम ने जिला प्रशासन और राज्य सरकार से घटना में संलिप्त दोषियों के खिलाफ स्पीडी ट्रायल शुरू कर सजा सुनिश्चित करने और मृतक के आश्रितों को 20 लाख रूपया मुआवजा देने की मांग की है.

कोई टिप्पणी नहीं: