- प्राण प्रतिष्ठा यात्रा के दौरान बेगूसराय में मो. नौशाद को मोटरसाईकल से जानबूझकर कुचल कर मारा गया.
भाकपा-माले के बेगूसराय जिला सचिव का. दिवाकर प्रसाद के नेतृत्व में एक जांच टीम घटना की जानकारी मिलते ही मो. नौशाद के परिजनों से मिलने पहुंची. पता चला कि भाजपा-संघ द्वारा आयोजित प्राण-प्रतिष्ठा यात्रा के दौरान बेगूसराय जिले के कुरहा बजार में 25 वर्षीय विकलांग मो नौशाद की यात्रा में शामिल मोटरसाइकल सवारों ने जानबूझकर कुचल कर हत्या कर दी. लोगों ने बताया कि सड़क से हटकर चापाकल पर मो. नौशाद हाथ पैर धो रहे थे. इस संदर्भ में साहेबपुर कमाल थाना में 17/24 प्राथमिकी दर्ज हुई है. मामले में एक आदमी को गिरफ्तार किया गया है. वहीं संदलपुर गांव के अल्पसंख्यक मुहल्ले में मो. इरफान और मो. इशलाम के घर और दुकान पर पथराव किया गया तथा उन लोगों के साथ गाली-गलौज की घटना को अंजाम दिया. टीम में दिवाकर प्रसाद के अलावा इंसाफ मंच के जिला संयोजक एहतेशाम अहमद, भाकपा-माले नेता इंद्रदेव राम, दीपक आनंद और मो. अखलाक अहमद शामिल थे. नेताओं ने घटनास्थल पर पहुंच कर पीड़ित परिवार से मुलाकात की और घटना की विस्तृत जानकारी ली. मृतक की पत्नी सकीना खातुन से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया और न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया. भाकपा-माले जांच टीम ने जिला प्रशासन और राज्य सरकार से घटना में संलिप्त दोषियों के खिलाफ स्पीडी ट्रायल शुरू कर सजा सुनिश्चित करने और मृतक के आश्रितों को 20 लाख रूपया मुआवजा देने की मांग की है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें