सीहोर। शहर के बीएसआई मैदान पर जारी सैकेंड अल्फा प्रोटिन टी-20 ट्राफी के तीसरे दिन खेले गए एक रोमांचक मैच में एलबी शास्त्री ने अंतिम ओवर में शानदार गेंदबाजी के बल पर एनसीसीसी ब्लू को एक रन से हराकर जीत हासिल की। सोमवार को खेले गए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी एलबीएस टीम ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 146 रन बनाए थे। इसमें सचिन यादव ने 38 गेंद पर 55 रन, तेजस्वी ने 20 गेंद पर 26 रन, कुशाल ने 19 गेंद पर 15 रन और सूरज ने 19 गेंद पर 27 रन बनाए थे। वहीं एनसीसीसी ब्लू की ओर से रीचित, अभिजीत ने दो-दो विकेट, राज मेहता और मुकुल यादव ने एक-एक विकेट हासिल किए। इधर लक्ष्य का पीछा करने उतरी एनसीसीसी ब्लू ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 145 रन बना सकी। मैच का अंतिम में निर्णय हुआ। इसमें रोहन ने 14 गेंद पर 14 रन, अभिराज ने 12 गेंद पर 12 रन, नितेश ने 26 गेंद पर 28 रन, अभिजीत ने 32 गेंद पर 44 रन, नमन यादव ने मात्र नौ गेंद पर 22 रन की शानदार पारी खेली। इधर एलबीएस टीम की ओर से सटीक गेंदबाजी करते हुए दीपेन्द्र ने चार ओवर चार विकेट, निखिल, विवेक, अंकुश और दीवान ने एक-एक विकेट हासिल किया। मैच के अंत में जिला संस्कार मंच की ओर से जितेन्द्र तिवारी, पंडित सुमित भानु उपाध्याय, विपिन सोनी, एसोसिएशन के अतुल तिवारी, वीरु वर्मा, नीरज चौरसिया, अतुल कुशवाहा, मनोज दीक्षित मामा, कमलेश परोचे, मदन कुशवाहा, आशीष शर्मा और महेन्द्र शर्मा आदि ने एलबीएस टीम के गेंदबाज दीपेन्द्र को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन आफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया। दूसरे मैच में ओपनर स्ट्रीक भोपाल ने एमवाय सीसी-डीसीए के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि दूसरा मैच एमवायसीसी इंदौर और ओपनर स्ट्रीक भोपाल के मध्य खेला गया था। इसमें पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंदौर की टीम 16.2 ओवर में 123 रन ही बना सकी। वहीं ओपनर स्ट्रीक भोपाल ने विजय लक्ष्य 13.5 ओवर में दो विकेट खोकर बना लिया। इस प्रकार ओपनर स्ट्रीक भोपाल की टीम आठ विकेट से जीत गई।
सोमवार, 15 जनवरी 2024
सीहोर : एलबीएस ने एनसीसीसी को रोमांचक मैच में एक रन से हराया
Tags
# मध्य प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मध्य प्रदेश
Labels:
मध्य प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें