- 18 एवं 19 जनवरी को मधुबनी जिला के एक दर्जन प्रखंडों पर होगा खेग्रामस का धरना प्रदर्शन
- ग्रामीण गरीबों मजदूरों के लिए पांच गारंटी कानून व योजना बनाने एवं लागू करने के लिए उठेगी आवाज
मालेनगर /मधुबनी, 06 जनवरी, भाकपा-माले के नेतृत्व में चलने वाले अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा (खेग्रामस)के जिला कमिटी की बैठक भाकपा (माले) के जिला कार्यालय मे खेग्रामस के जिला अध्यक्ष उत्तीम पासवान की अध्यक्षता व जिला सचिव कामेश्वर राम के संचालित हुआ.बैठक को संबोधित करते हुए खेग्रामस के बिहार राज्य सचिव शत्रुध्न सहनी ने कहा कि गरीबों के बास आवास के लिए कानून बनाने और लागू करने, बृद्बा पेंशन तीन हजार मासिक करने, मनरेगा में साल में दो सौ दिन काम और 600/- रुपए दैनिक मजदूरी देने,महिना में 200 यूनिट बिजली फ्री देने, पर्चाधारीयो को जमीन पर दखल कब्जा दिलाने जैसे मागों को लेकर 18 जनवरी को पूरे बिहार के प्रखंड व अंचल कार्यालय पर खेग्रामस का धरना प्रदर्शन किया जायेगा. बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा-माले के जिला सचिव ध्रुब नारायण कर्ण ने कहा कि भाजपा देश में राम व राम मंदिर के नाम पर उन्माद फैला कर, मंहगाई, बेरोजगारी, गरीबी,भूखमरी, शिक्षा और स्वास्थ्य के सवाल से जनता के दुख दर्द से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है. जबकि राम को भगवान मानकर यहां घर घर में पूजा होते आ रहा है. राम के आदर्शो से प्रेरणा लेने की जगह भाजपा बाले राम का नाम लेकर राम के आदर्शो के खिलाफ काम कर रही है. भाजपा को 2024 के लोकसभा चुनाव में पराजित कर सबक सिखाना है. बैठक को खेग्रामस के राज्य कार्यकारणी सदस्य श्याम पंडित,शांति सहनी,मनीष मिश्रा, श्रवण राम,लखींद्र सदाय,बद्री पासवान, योगेंद्र महतो, राम अशिष राम,राम बिलास सदाय, फूल देवी वगैरह ने संबोधित किया. जबकि 31 कार्यकर्ताओं ने बैठक में भाग लिया.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें