सीहोर : कॉलेज के विद्यार्थियों ने मंच पर दिखाई प्रतिभा, सरगम के मंच से बच्चों ने दिया एकता का संदेश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 9 जनवरी 2024

सीहोर : कॉलेज के विद्यार्थियों ने मंच पर दिखाई प्रतिभा, सरगम के मंच से बच्चों ने दिया एकता का संदेश

Massege-for-unity-sehore
सीहोर। शहर के देव नगर कालोनी झागारिया मार्ग स्थित सम्राट अशोक कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज द्वारा वाषिकोत्सव सरगम 2024 का आयोजन टॉऊन हॉल में किया गया। जिसमें कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी गई जिसमें काई प्रतियोगिताएं आयोजित की गई, बच्चों के मनोरंजन के लिए रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में सीहोर विधायक सुदेश राय, नगर पालिका अध्यक्ष पिं्रंस राठौर एवं भाजपा महामंत्री राजकुमार गुप्ता शामिल हुए। विधायक श्री राय ने युवाओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि हमारे शहर युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है और देश के युवाओ में अपने भविष्य को लेकर सकारात्मक विचार होना आवश्यक है। कार्यक्रम में मुख्य रुप से कॉलेज के डायरेक्टर हिमांशु राय सहित कॉलेज का स्टॉफ उपस्थित रहा। इसमें उप प्राचार्य राकेश यादव, व्यवस्थापक निखलेश गुर्जर सहित टीना दुबे, राजेश गोयल, नीरज धीमान, प्रवीण तिवारी, पूजा ठाकुर, अर्पणा शुक्ला, नीलम शर्मा, लवली लालवानी, अनुष्का जोशी, बबीता गोयल, खुशबू अग्रवाल, निकिता राठौर, शिवा शाक्य, मनोज शाक्य, सतीष वर्मा, विशाल वर्मा, शारांश आर्य, नेहा विश्वकर्मा, रिशिता राठौर, तनु राठौर, मधु सहित अन्य स्टॉफ उपस्थित रहा।

कोई टिप्पणी नहीं: