जयनगर/मधुबनी, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के आदेश पर सरकारी विद्यालयों को आधारभूत संरचना से लैस करने के लिए जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिए आदेश पर सोमवार को मधुबनी जिले के जयनगर नगर पंचायत कार्यालय सभागार में मुख्य पार्षद कैलाश पासवान की अध्यक्षता में विभिन्न वार्डों के वार्ड पार्षद एवं नपं के सभी सरकारी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक के साथ बैठक की। बैठक में सरकारी विद्यालयों की स्थिति मानक व्यवस्था आधारभूत संरचना को लेकर चर्चा की गई। विद्यालय की व्यवस्था को लेकर सभी प्रधानाध्यापक को अपने वार्ड पार्षद से सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करा कर नगर पंचायत कार्यालय में देने की बात कही गई। मुख्य पार्षद कैलाश पासवान ने उपस्थित विद्यालय प्रधानाध्यापक को कहा कि बीते दिनों जिला पदाधिकारी के बैठक में शहरी क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में सरकारी स्कूलों के आधारभूत संरचनाओं के तहत विद्यालय की स्थिति क्या है। शिक्षकों, छात्रों व भवन की संख्या, पीने का पानी, शौचालय एवं जमीन की स्थिति को लेकर दो दिनों के अंदर नगर पंचायत कार्यालय को समर्पित करने की बात कही है। बैठक में वार्ड पार्षद मोहन कुमार राय, सूर्य नारायण ठाकुर, राम बाबू पासवान, नरेश राम, मो. नजाम, अनिल महतों के अलावे रुंगटा कन्या मध्य विद्यालय के एचएम हरिहर महरा, जवाहर विद्यापीठ के शम्भु ठाकुर, मदरसा इसलाहिया के मो. रुकमुद्दीन, प्राथमिक उर्दू मकतब के नसीमुद्दीन अंसारी, प्राथमिक विद्यालय डोम मेसतर टोला के सुभाष सिंह, प्राथमिक विद्यालय युनियन टोला के प्रवीण कुमार निराला एवं आर्य विद्यालय के नूतन कुमारी समेत अन्य मौजूद थे।
मंगलवार, 9 जनवरी 2024
मधुबनी : जयनगर नगर पंचायत कार्यालय में मुख्य पार्षद के साथ विद्यालय एचएम की बैठक
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें