वाराणसी : अमित गुप्ता ने किया व्यापारी रैली को सफल बनाने का आह्वान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 28 जनवरी 2024

वाराणसी : अमित गुप्ता ने किया व्यापारी रैली को सफल बनाने का आह्वान

  • एकजुटता के साथ उत्पीड़न के आगे ना झुके व्यापारी : अजित सिंह बग्गा
  • वाराणसी व्यापार मंडल के संयोजन में राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के बैनरतले प्रांतीय युवा व्यापारी सम्मेलन संपन्न

Vyapar-mandal-varanasi
वाराणसी (सुरेश गांधी) राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित गुप्ता ने व्यापारियों से 18 फरवरी को लखनऊ में आयोजित विशाल व्यापारी रैली को सफल बनाने का आह्वान किया। शहर के पंचकोसी रोड़ स्थित एक होटल में रविवार को वाराणसी व्यापार मंडल के संयोजन में राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के बैनरतले प्रांतीय युवा व्यापारी सम्मेलन को संबोधित करते हुए अमित गुप्ता ने कहा कि रैली में पूरे सबे से हजारों व्यापरी पहुंचकर अपनी 26 सूत्रीय मांग पत्र सरकार को सौंपेंगे और व्यापारी हित में मुख्यमंत्री से मिलकर समस्याओं का निराकरण करायेंगे। सम्मेलन के शुभारंभ के पूर्व अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित गुप्ता ने अपने कहा देश के रिटेल सेक्टर ऑफलाइन व्यापार करने वालों की इनकम घट रही है। सबसे बड़ी समस्या खुदरा व्यापार के लिए ई-कॉमर्स में रिटेल सेगमेंट है। इसके ग्रोथ के चलते खुदरा व्यापार के लिए दिक्कतें खड़ी हो गयी है। खुदरा व्यापार को बचाने के लिए ई व्यापार पर अतिरिक्त कर लगाने की जरुरत है। वर्तमान में व्यापारी कर्ज के मकडजाल में उलझकर रह गया है। अन सिक्योर्ड लोन जिस तेजी से बढ़ रहा है, वो देश के लिए अच्छा नहीं है। 2019 में 5.50 लाख करोड से बढ़कर आज 11 लाख करोड़ से भी अधिक का अनसिक्योर्ड लोन बांटा गया है, जिसमें पर्सनल लोन और क्रेडिट लोन अधिक है। इसका मुख्य कारण है कि देश में बेरोजगारी बढी है और इनकम घटी है। मनी लेंडिंग एक्ट के तहत व्यापारी 18 फीसदी से अधिक ब्याज नहीं ले सकता, लेकिन जो आज अनसिक्योर्ड लोन बनते जा रहे हैं वह 36 से 48 फीसदी तक ब्याज लेने का काम कर रहे हैं इस पर सरकार को अंकुश लगाना चाहिए।


राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा ने कहा कि उद्योग व व्यापारिक समस्याओं के समाधान के लिए वाराणसी व्यापार मंडल संकल्पित है। 18 को लखनऊ में आयोजित व्यापारी रैली में वाराणसी सहित पूरे पूर्वांचल से हजारों हजारों की संख्या में व्यापारी पहुंचेंगे। श्री बग्गा ने व्यापारियों का आह्वान करते हुए कहा कि एकजुटता के साथ उत्पीड़न के आगे कत्तई ना झुके, क्योंकि उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाना व्यापार मंडल का उद्देश्य है। बग्गा ने कहा देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 30 फीसद तो देश के निर्यात में 48 फीसद की हिस्सेदारी रखने वाले एमएसएमई को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रदेश सरकार से लेकर देश की सरकार ने बड़े कदम उठाए हैं। मुद्रा लोन छोटे व्यापारियों के लिए जेम पोर्टल के माध्यम से सरकारी विभागों की खरीदारी भ्रष्टाचार मुक्त कर छोटे मध्यम दुकानदारों की आय को बढ़ाने का काम कर रही है। छोटे व्यापारियों एमएसएमई मंत्रालय में सम्मिलित कर उत्थान का रास्ता खोलने का काम किया है। आज व्यापारी भयमुक्त होकर उत्तर प्रदेश में व्यापार कर पा रहा है। सम्मेलन में प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश निरंकारी, प्रदेश संगठन महामंत्री आलोक आर्य, प्रदेश महामंत्री रविंद्र जायसवाल, प्रदेश मंत्री राजीव वर्मा, प्रदेश के युवा अध्यक्ष भागीरथी केसरी, युवा कार्यकारी अध्यक्ष राजेश महेश्वरी, प्रदेश उपाध्यक्ष संजय गुप्ता, प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री मनीष गुप्ता, महामंत्री अश्वनी गुप्ता, सुशील लखवानी, प्रदेश संगठन मंत्री अरविंद जायसवाल, प्रदेश मंत्री युवा रोशन जायसवाल, प्रदेश मंत्री युवा कर्मेंद्र सिंह, प्रदेश मंत्री युवा विशाल, जित्तन चौधरी, विकास गुप्ता, चांदनी श्रीवास्तव, विजय प्रकाश जायसवाल, गुरुमित सिंह बग्गा आदि ने अपने संबोधन में बड़ी संख्या में व्यापारी रैली में भाग लेने की वचनवद्धता दुहराई।

कोई टिप्पणी नहीं: