- टीम जूनियर ने रोमांचक मुकाबले में रेलवे की दिग्गज टीम को तीन विकेट से हराकर किया फाइनल में प्रवेश
दूसरा सेमीफाइनल एक तरफा रहा
इधर एक अन्य सेमीफाइनल एलबी शास्त्री और मयंक चतुर्वेदी टीम के मध्य खेला गया था। यह मुकाबला मयंक चतुर्वेदी ने पांच विकेट खोकर शानदार तरीके से जीत लिया। इस मुकाबले में एलबी शास्त्री ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट खोकर 142 रन बनाए थे। जिसमें स्नेल पटेल ने 27 रन, अंकुश त्यागी ने 15 रन, सुमित ने 24 रन, कुशाल शर्मा ने 37 रन और डीएस ने 19 रन की पारी खेली। इसके अलावा मयंक चतुर्वेदी की ओर से गेंदबाजी करते हुए अरबाज उद्दीन ने तीन ओवर में 21 रन देकर तीन विकेट, शोएब ने तीन ओवर में 16 रन देकर दो विकेट हासिल किए। इधर रनों का पीछा करने उतरी मयंक चतुर्वेदी टीम ने यह मैच पांच विकेट से जीत लिया। मयंक चतुर्वेदी टीम ने 18 ओवर में पांच विकेट खोकर 143 रन बनाए थे। इसमें देवांश ने 23 रन, अरबाज ने 22 रन, ओजस्व यादव ने 38 रन और शिवांश ने 20 रन की शानदार पारी खेली। डीसीए के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि मैच के अंत में पहले सेमीफाइनल मैच टीम जूनियर की ओर से विस्फोटक बल्लेबाजी करने वाले जतिन मेवाड़ा को मैन आफ द मैच प्रदान किया।
आज होगा फाइनल मुकाबला
रविवार को दोपहर डेढ़ बजे फाइनल मुकाबले का समापन किया जाएगा। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सीहोर विधायक सुदेश राय, कलेक्टर प्रवीण सिंह, पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी, मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य सीताराम यादव, नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर, अल्फा प्रोट्रिन के एमडी आशीष गोयल, उघोग केन्द्र के महाप्रबंधक, एसोसिएशन के सचिव अतुल तिवारी, वीरु वर्मा आदि की उपस्थिति में पुरस्कारों का वितरण किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें