जयनगर/मधुबनी, जिले के जयनगर प्रखंड के जयनगर बस्ती स्थित बाबा पोखर के राम जानकी मंदिर और बरही शिलानाथ धाम महादेव मंदिर परिसर में कर्मेश्वर मानव सेवा संस्थान के तत्वाधान में स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम संस्था के संस्थापक सह अध्यक्ष पंडित चंदेश्वर बाबा के नेतृत्व में संस्थान के सदस्यों ने पूरे मंदिर परिसर की साफ-सफाई किया। साथ ही गंदगी से होने वाले बीमारी से बचाव के लिए सभी जगह चुना और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी किया। इस दौरान बाबा आम लोगों से गंदगी से होने वाली बीमारी एवं बचाव के बारे में जागरूक करते हुए अपने आसपास की साफ-सफाई रखने का अपील करते देखा गया। वही अध्यक्ष पंडित चंदेश्वर बाबा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्री राम की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन होने जा रहा है, जिसमें अभिभूत होकर हमारी संस्था भी मकर संक्रांति से लेकर 22 जनवरी तक लगातार प्रत्येक मठ-मंदिरों का सफाई अभियान को जारी रखने का संकल्प लिया है। वैसे भी हमारी संस्था विगत तीन वर्षो से हर मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाकर सफाई साफ-सफाई रखने में भूमिका निभा रही है। इसी तरह आगे भी कार्यक्रम जारी रहेगी। बाबा ने कहा जब तक धार्मिक स्थलों की साफ सफाई नही होगी, तब तक लोगों में जागृति नही आयेगी। उन्होंने कहा विशेष रूप से आमजनों को भी इस अभियान का हिस्सा बनने की आवश्यकता है। इस मौके पर संस्था के सचिव झौली यादव, उपाध्यक्ष श्याम सुंदर यादव, उप सचिव पूनम कुमारी, कोषाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, सलाहकार शंभू यादव, रिप्रेजेंटेटिव सैलेंद्र कुमार सदस्य राजलाल यादव, चन्दर यादव, चंद्रदेव यादव, विजय यादव, कपिलदेव यादव, शंभू दास, धर्मेंद्र कुमार मांझी, रविंद्र कुमार, श्याम महतो, शोभित मंडल, राकेश राउत, लाल यादव एवं अन्य कई स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।
बुधवार, 17 जनवरी 2024
Home
बिहार
मधुबनी
मधुबनी : कर्मेश्वर मानव सेवा संस्थान द्वारा लगातार 22 जनवरी तक हर धार्मिक स्थलों पर चलेगी सफाई अभियान
मधुबनी : कर्मेश्वर मानव सेवा संस्थान द्वारा लगातार 22 जनवरी तक हर धार्मिक स्थलों पर चलेगी सफाई अभियान
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें