विदिशा : भारत जोड़ो न्याय यात्रा को बाधित करने की पुरजोर कोशिश हो रही है : शशांक भार्गव - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 23 जनवरी 2024

विदिशा : भारत जोड़ो न्याय यात्रा को बाधित करने की पुरजोर कोशिश हो रही है : शशांक भार्गव

Vidisha-congress
विदिशा, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एवं कांग्रेस के लोकप्रिय नेता श्री राहुल गांधी जी के नेतृत्व में भारत जोड़ो न्याय यात्रा 14 जनवरी को  मणिपुर से प्रारंभ हुई है जो मणिपुर नागालैंड  अरुणाचल प्रदेश की सफलतापूर्वक यात्रा करने के बाद अब असम में प्रवेश कर चुकी है। लोगों के दिलों को छूने वाली ये यात्रा सफलतापूर्वक चल रही है। असम में यात्रा पर हमला करने के विरोध में जिला कांग्रेस के नेतृत्व में एक ज्ञापन माननीय कलेक्टर साहब को राष्ट्रपति महोदय के नाम दिया गया जिसमें मांग की गई कि असम प्रदेश में भारत जोड़ो नया यात्रा पर असम सरकार के संरक्षण में हमला करने वाले उपद्रवियों पर सख्त कार्यवाही की जाए । इस अवसर पर पूर्व विधायक शशांक श्रीकृष्ण भार्गव ने कहा कि हमारे देश के युवाओं महिलाओं और हासिये  पर पड़े लोगों के लिए न्याय की का मांग करने के उद्देश्य को लेकर की जा रही शांतिपूर्ण यात्रा को बाधित करने की पुरजोर कोशिश हो रही है। इसमें विशेष रूप से भाजपा के सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री हेमंत विश्व जो कि असम में इस यात्रा को बाधित करने की कोशिश कर रहे हैं पिछले दो दिनों में भारत जोड़ो न्याय  यात्रा के काफिले पर सुनियोजित हमले और तोड़फोड़ की घटनाएं की गई है। इन उपद्रवियों द्वारा यात्रा की पोस्टर  को हटा दिया गया है जान बूझ कर  बीजेपी के  कार्यकर्ताओ द्धारा यात्रियों को परेशान किया जा रहा है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश कटारे ने कहा कि माननीय राहुल गांधी जी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा के काफिले पर कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गए असम प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सहित कांग्रेस पार्टी के नेताओं पर भाजपा समर्थ उपद्रवियों द्वारा न्याय यात्रा पर हमला किया गया है यह उनकी हताशा के अलावा और कुछ भी नहीं है। ज्ञापन के पूर्व नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर सेवादल साथियो के साथ कलेक्ट्रेट परिसर स्थित नेता जी की प्रतिमा पर जा कर पुष्पंजलो अर्पित की। इस अवसर पर ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से श्री नंदकिशोर शर्मा, दीवान सिंह किरार, नरेंद्र रघुवंशी, नवीन श्रीवास्तव, अर्पित उपाध्याय रामराज सिंह दांगी शैलेंद्र सिंह रघुवंशी विजयकांत रैकवार दीपक कपूर संतोष गुर्जर नवीन श्रीवास्तव राजेंद्र गुप्ता दीवान सिंह रघुवंशी अभिषेक मिश्रा दिनेश मालवीय सत्यप्रकाश पाल, राजकुमार डिडोत, भोला अहिरवार, विशाल कुमार, पप्पू दिनेश मालवीय, खुमान दास पंथी, ललित शर्मा आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: