सीहोर : बच्चे ने स्कूल में चलाई तलवार, गतका स्पर्धा के लिए हुआ चयन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 27 जनवरी 2024

सीहोर : बच्चे ने स्कूल में चलाई तलवार, गतका स्पर्धा के लिए हुआ चयन

Republic-day-sehore-school
सीहोर। गणतंत्रता दिवस के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दोरान छह साल के बच्चे ने स्कूल में तलवार चलाकर सबको आश्चार्यचकित कर दिया। नन्ने छात्र रणवीर सिंह राजपाल राणा का चयन जल्दी ही पंजाब में होने वाली सिखी मार्शल आर्ट गतका स्पर्धा के लिए हुआ है। भाजपा मंडप उपाध्यक्ष सन्नी सरदार के द्वारा प्रिंसिपल डॉ. सैयद जावेद अली की विशेष उपस्थित में इंटरनेशनल ग्रीन एप्पल स्कूल में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। स्कूल परिवार के द्वारा अदभुत गतका सिखी मार्शल आर्ट का प्रदर्शन करने वाले सन्नी सरदार के बेटे रणवीर सिंह राजपाल की विशेष उपलब्धी पर उनके दादाजी,माता पिता का प्रतीक चिन्ह फूल माला पहनाकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में भारती कचनेरिया,आरती झा,आयुषी सिंह,विवेक पाराशर,शीतल मालवीय, रितु मुकाती, दीप्ति पाल, रोशनी नरवरे, सरिता पटेल, चेतन वर्मा,सैयद फरहा अली, दीपांकर रॉय चौधरी का विशेष सहयोग रहा है कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र छात्राऐं गणमान्य नागरिक गण मौजूद रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं: